सभी देशवासी मिलकर सच्चाई को समझने की कोशिश करें हमारे देश की राजनीति सत्ता पक्ष के माध्यम से केवल तीन बातों पर टिकी हुई है झूठ गुमराह नफरत (हाथी के खाने के दांत और दिखाने के और वाली कहावत है) केंद्र में कांग्रेस की सरकार में रसोई गैस सिलेंडर ₹344 का था भाजपा ने ₹942 तक पहुंचा दिया प्रधानमंत्री जी की सिक्योरिटी में 24 घंटे में लगभग 15000000 रुपए खर्च होते हैं रेली सभाएं विदेश यात्राएं आदि अलग से बी जे पी आर एस एस ने देश में अनाप-शनाप कानून बना दिए जनता की खून पसीने की कमाई सैर सपाटे आदि में खर्च हो कर भारत देश की जीडीपी वर्ल्ड में सबसे नीचे पहुंचा दी मगर अंध भक्तों की समझ में नहीं आएगा दिल्ली चुनाव प्रचार में बीजेपी ने लगभग 300 करोड रुपए खर्च कर दिया केवल सत्ता हासिल करने के लिए केंद्र सरकार ने अभी सामान्य बजट पेश किया अंध भक्तों को और देश की जनता को क्या मिला नोटबंदी और जीएसटी ने देश को तबाह कर दिया सरकारी खजाने पर लगभग 9% का भार पड़ा और नकली नोट नोटबंदी से पहले 15% थे अब नकली नोट देश में 21% के आसपास हैं हमारे देश में आवाज किसी की भी सुनी नहीं जाती दवाई जाती है सच दबाया जाता है झूठ को लोकप्रिय बनाया जाता है किसान और गाय को एक दूसरे का दुश्मन बना कर खड़ा कर दिया गाय और किसान को बीजेपी की गंदी राजनीति ने बर्बाद कर दिया आवारा पशुओं की और इंसान की अकस्मात कब मौत हो जाए किसी भी मोड़ पर अंदाजा लगाना मुश्किल है दिल्ली की जनता को हृदय की गहराइयों से सेल्यूट जिन्होंने झूठ गुमराह नफरत को ठोकर मार कर सहनशीलता इंसानियत मान मर्यादा को गले लगाया झाड़ू पर बटन दबाया ऊंचे ओहदे पर बैठा हुआ इंसान जरूरी नहीं है कि वह समझदार ही होता है हम देशवासियों को यह समझने की जरूरत है( की देसी दवाई बीमारी ठीक करने में देर से असर दिखाती है) मगर इतना इंतजार करना भी उचित नहीं होगा दवाई का रिजल्ट दिखाई नहीं दे रहा और दूसरी बीमारियां ने उत्पन्न होकर अंदर से खोखला करना शुरू कर दिया है( एलोपैथिक होम्योपैथिक यूनानी और देसी दवाइयां अपने समय के अनुसार काम करती हैं) लेकिन उसका अंदाजा जरूर होना चाहिए कि उनका समय कब तक होता है कोई भी माइक आवाज का सुर नहीं बदलता केवल आवाज को बुलंद करता है सच और झूठ को मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है अपनी सूझबूझ से लोगों को सच और झूठ को समझना जरूरी है बुद्धिजीवी लोग समझ जाते हैं अंधभक्त अपनी ही बर्बादी पर खुशियां मनाते हैं देश में चारों तरफ त्राहि-त्राहि है बुद्धिहीन दलाल मीडिया बीजेपी बता रही है सब चंगा सी बीजेपी शासन में धरने प्रदर्शन आंदोलन आगजनी तोड़फोड़ चरम सीमा पर चल रही है हर इंसान एक दूसरे का दुश्मन बना हुआ नजर आ रहा है जायज हक मांगना कोई जुर्म तो नहीं कब कौन किसको कहां ठोक दे अंदाजा लगाना मुश्किल है( कानून से तानाशाही से जान माल से सत्ता का नशा सब पर भारी पड़ रहा है) बगैर पैसे संसार में किसी की कोई वैल्यू नहीं घिनौनी लोकप्रियता हर इंसान को बर्बादी की तरफ ले जा रही है 18 तारीख को यूपी का बजट आने वाला है अनुमान यह है जनता की भलाई इसमें कम चापलूसी ज्यादा नजर आएगी( कहावत के तौर पर अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को दे) लोगों में जाति धर्म के नाम का बुखार इस कदर चल रहा है कि इंसान अपने दुख से दुखी नहीं दूसरों के सुख से दुखी दिखाई दे रहा है वोट देकर सरकार बनाने वाला इंसान बर्बादी के कगार पर है वोट नहीं देने वाला इंसान चारों तरफ से मालामाल है एनआरसी सी ए ए कानून से देश की जनता को जागरूक कर दिया वैसे तो देश में हर आम नागरिक बीजेपी की सरकार से दुखी है मगर बेरोजगार और किसान बद से बदतर हो गया है समझना यह होगा लोगों की जागरूकता किस स्तर तक पहुंचेगी एकता की तरफ चलेगी या अनेकता में विश्वास करेगी हम सभी भारतवासी एक-दूसरे के सहयोगी हैं जो तरक्की की तरफ अग्रसर होता है रोता वही है जिसे दर्द होता है धर्म और कर्म संदेश देते हैं कौन कितने पानी में( बचपन जवानी बुढ़ापा )इन्हीं तीन शब्दों को समझने की जरूरत है सच्चाई हम सभी के सामने आ जाएगी हमारे देश में जाति धर्म अनेक तरह की खुशबू है जो रोशनी की किरण बनकर देश के हर कोने कोने में महक रही है हम सभी इस खुशबू को समाप्त नहीं होने दे यही हम सबकी जिम्मेदारी है (जय हिंद जय भारत) भारतीय किसान यूनियन( भानु ) प्रदेश सचिव (चौधरी शौकत अली चेची)
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है ! हिं