Skip to main content

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को करतारपुर कॉरिडोर और करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया

करतारपुर। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को करतारपुर कॉरीडोर और करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दौरा किया। 'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने करतारपुर में संवाददाताओं से कहा कि 'कॉरीडोर को खोला जाना पाकिस्तान की शांति और अंतर सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने की इच्छा का वास्तविक प्रमाण है।'
इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के संघीय मंत्री पीर नूरुल हक कादरी भी थे। गुटेरेस ने पहले करतारपुर कॉरीडोर को देखा जो भारतीय सीमा से पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक श्रद्धालुओं को ले जाता है। उन्होंने इस कॉरीडोर को खोले जाने को एक अच्छा कदम बताया और कहा कि इससे धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा मिलेगा।
इसके बाद गुटेरेस गुरुद्वारे गए जहां सिख समुदाय की धार्मिक हस्तियों ने उनका स्वागत किया। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने गुरुद्वारे में लंगर चखा। सिख धार्मिक नेताओं ने उन्हें गुरुद्वारे के इतिहास के बारे में बताया और कहा कि यह सिख धर्म के पवित्रतम स्थानों में से एक है क्योंकि यहां सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम दिन बिताए थे।

इससे पहले, लाहौर पहुंचने के बाद गुटेरेस ने एक स्कूल का दौरा किया और वहां कुछ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। इसके अलावा वह लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज भी गए और वहां छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने आधुनिक प्रौद्योगिकी के हिसाब से पाठ्यक्रम में सुधार की जरूरत पर जोर दिया। जलवायु परिवर्तन के खतरे और जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर भी उन्होंने बात रखी।


Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र में उधार के पैसे वापस ना करने पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार|

  पीलीभीत के थाना न्यूरिया उधार के पैसे वापस न करने पर हत्या की करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना न्यूरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 04.10.2022 को वादिनी पूनम यादव पत्नी कमलेश यादव निवासी ग्राम सिलेटा एरवा जनपद एटावा द्वारा दिनांक 03.10.2022 को शाम 06.30 बजे से अपने पति के घर से दवाई लेने को कहकर जाने तथा रास्ते से दीनदयाल पुत्र हुकुमचन्द्र निवासी भमौरा थाना न्यूरिया को उसके घर से ले जाने तथा वापस दीनदयाल को उसके घर छोडने के बाद पति के घर न पहुंचने के सम्बन्ध मे लिखित शिकायत थाना न्यूरिया पर दी, जिसके सम्बन्ध में थाना न्यूरिया पर मु0अ0स0 462/22 धारा 364 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। वादिनी के पति की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा टीमें गठित कर त्वरित बरामदगी के निर्देश दिये गये, इसी क्रम में थाना न्यूरिया एवं एसओजी टीम के द्वारा दीनदयाल पुत्र हुकुचन्द निवासी भमौरा थाना न्यूरिया से गहनता से पूछताछ की, पूछताछ में जानकारी हुई कि वादिनी के पति कमलेश यादव जो भमौरा अड्डे के पास रेलवे फाटक पर गेट मैन की नौकरी करता था ने दीनदयाल से करीब 01 वर्ष पहले