मुजफ्फरगनर। जिला कारागार में बंद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन से मिलने के लिये आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी समेत अनेक सपा नेता भी मौजूद रहे। लगभग 15 दिन पूर्व एक मामले में जमानत रद्द होने पर कोर्ट ने नाहिद हसन को जेल भेज दिया था। सपा विधायक के जेल जाने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज मुजफ्फरनगर स्थित जिला कारागार पहुंचकर विधायक नाहिद हसन से मुलाकात की। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, मुकेश चौधरी, वसी अंसारी एडवोकेट, जिया चौधरी, गौरव जैन, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।