मुजफ्फरगनर। जिला कारागार में बंद कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन से मिलने के लिये आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी समेत अनेक सपा नेता भी मौजूद रहे। लगभग 15 दिन पूर्व एक मामले में जमानत रद्द होने पर कोर्ट ने नाहिद हसन को जेल भेज दिया था। सपा विधायक के जेल जाने से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आज मुजफ्फरनगर स्थित जिला कारागार पहुंचकर विधायक नाहिद हसन से मुलाकात की। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, मुकेश चौधरी, वसी अंसारी एडवोकेट, जिया चौधरी, गौरव जैन, सचिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,