सरधना मेरठ थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओ की धरपकड़ मे थाना सरधना पुलिस द्वारा रमेश पुत्र मन्नू सासी निवासी मौ0 सासी कलौनी कस्वा व थाना सरधना जिला मेरठ को 10 लीटर कच्ची शराब सहित बरामद की गयी जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 49/20 धारा 60 आबकारी अधि0 व अली मौ0 उर्फ मागे पुत्र इमाम निवासी नबाबगढी कस्वा व थाना सरधना जिला मेरठ को 07 पेटी शराब क्रेजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का (कुल 336 पव्वे) जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0स0 50/20 धारा 63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...