क्यूँ देश को भृमित किया जा रहा आखिर हमारी सरकार क्या चाहती है ? भारत को क्या बनांना चाहती है? क्यूँ गड़े मुर्दे उखाड़ रही है ? शाहीन बाग को क्युं मुद्दा बना रही है ? सड़क तो दूसरी ओर खुली हुई है प्रदर्शकारी को एक ही साइड में 150 मीटर के दायरे में शांतिपूर्ण प्रदर्श कर रहे हैं-बार बार मीडिया उन्हें गलत तरह से क्यूँ दिखाने की कोशिश कर रही है? दिल्ली पुलिस द्वारा एक किलो मीटर आगे पीछे बैरिकेट लगा कर रास्ता जाम कर रखा है - उन बैरिकेट को क्यूँ नही दिखाया जा रहा है , उन बैरिकेट को क्यूँ नही खोलवाया जा रहा है ? यदी सुरक्षा की दृष्टि से बन्द किया गया है, तो इन्ही 150 मीटर के दायरे में बैरिकेट लगा कर पुलिस तैनात रहे ? और रही इस कानून को वापस लेने की बात तो नेहरू लियाकत पैक्ट को आज क्यूँ बताया जा रहा - नेहरू - लियाकत पैक्ट को संविधान से क्या लेना देना है - आज तो केवल भारत मे नागरिकता देने और लेने के डर का सवाल है - किसे दिया जाए , किसे न दिया जाए। न आज नेहरू है न आज लियाकत है, - आज तो सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकार अपने अधिकारियों को जो फॉर्म दे कर जनता के दरवाजे पर भेज रही है - उस फार्म के अंदर जो कलम दिए गए हैं वह कुछ सूचनाएं की वह आन जनता के मन असमंजसता नहीं बढ़ाता है। वर्तमान सरकार अपना वोट बैंक मज़बूत बनाने के लिये इस प्रकार का क़दम नही उठा रही है? इसप्रकार के आम से देश मे अशांति का वतावरण बढ़ेगा - सरकार को यही करना है था तो देश मे बढ़ रही बेरोज़गारी पर लगाम लगाने के लिये पहले बेरोज़गारों - की जनगणना कराना चाहिए था। उसी में सरकार का अपना मक़सद भी हाल हो जाता हल्ला हनगांवां भी नहीं होता और लोग खुशी खुशी अपना डाटा जमा करवादेते । शिक्षित , अशिक्षत बेरोज़गार सरकार के सामने आ जाते । और घुसपैठिये जी पहचान भी हो जाती ।
एस. ज़ेड.मलिक(पत्रकार)
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद