लखनऊ। कोरोना वायरस इन दिनों कहर बरपाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव के लिए बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की हुई है, इसके बावजूद यहां के स्वास्थ्य विभाग के कुछ अफसरों ने वितरण के लिए चीन से निर्मित मास्क को मंगा लिया। जानकारी सार्वजनिक होने के बाद विभाग में हडक़ंप मंच गया और शासन की फटकार के बाद इसे वापस कराया गया है।
सूत्र बता रहे हैं कि कमीशन के खेल में सस्ते चीनी मास्क लाकर पैसे बनाने का पूरा इंतजाम किया जा रहा था, लेकिन मामले का पता चलने के बाद इसे तत्काल वापस लेना पड़ गया। अब इनकी जगह एन 95 मास्क मंगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन मास्क में कोरोना प्रवेश नहीं कर सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस फर्म से मास्क आए थे, उन्हें वापस कर दिया गया है। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि एक कंपनी ने सैंपल के तौर पर चीनी मास्क भेज दिए थे, जिसे बाद में पता चलने पर तत्काल वापस कर दिया गया है। अभी कोरोना वायरस से निपटने में सक्षम एन 95 मास्क मंगवाकर वितरण किया गया है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद