लखनऊ। कोरोना वायरस इन दिनों कहर बरपाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव के लिए बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की हुई है, इसके बावजूद यहां के स्वास्थ्य विभाग के कुछ अफसरों ने वितरण के लिए चीन से निर्मित मास्क को मंगा लिया। जानकारी सार्वजनिक होने के बाद विभाग में हडक़ंप मंच गया और शासन की फटकार के बाद इसे वापस कराया गया है।
सूत्र बता रहे हैं कि कमीशन के खेल में सस्ते चीनी मास्क लाकर पैसे बनाने का पूरा इंतजाम किया जा रहा था, लेकिन मामले का पता चलने के बाद इसे तत्काल वापस लेना पड़ गया। अब इनकी जगह एन 95 मास्क मंगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन मास्क में कोरोना प्रवेश नहीं कर सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस फर्म से मास्क आए थे, उन्हें वापस कर दिया गया है। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि एक कंपनी ने सैंपल के तौर पर चीनी मास्क भेज दिए थे, जिसे बाद में पता चलने पर तत्काल वापस कर दिया गया है। अभी कोरोना वायरस से निपटने में सक्षम एन 95 मास्क मंगवाकर वितरण किया गया है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।