नई दिल्ली। आज बवाना विधानसभा के सीपीआई के उमीदवार अभिप्षा चौहान बवाना विधानसभा के इलाके में रोड शो किया जो शाहाबाद डेयरी से सुरु होकर प्रहलादपुर,बवाना गाव व् बवाना जेजे कॉलोनी में जाकर ख़तम हुई जिसका नेतृत करने वालो कॉम सुशील कुमार,सीपीआई दिल्ली राज्य परिषद् सदस्य, शंकर लाल ,वेस्ट दिल्ली जिला सचिव, स्टूडेंट्स नेता व् एआईएसअफ के महासचिव विक्की महेश्वरी,प्रशांत,खुशबु शर्मा,एलेन वर्गीज,शिजो व् मोहमद मुस्लिम आदि ने किया और लोगो से अपील किया की ८ फरबरी को होने वालो चुनाव में आप चुनाव चिन्ह बाल दरांती का बटन दवाकर सीपीआई उमीदवार अभिप्षा चौहान को कामयाव बनाये और सुबह से बवाना से सीपीआई के उमीदवार अभिप्षा चौहान के साथ छात्र नेता प्रशांत,खुशबु शर्मा,एलेन वर्गीज़,शिजो,सीपीआई के मोहमद मुस्लीम,रोहिणी सेक्टर २३ व् २४ में घर-घर जाकर प्रचार किया और बाल दरांती के बटन दवा कर जिताने की अपील की A
तिमारपुर विधानसभा में आज सीपीआई के उमीदवार संजीव कुमार राणा ने सब्जी मंडी घंटा घर से रैली सुरु हुई जो मलका गंज विजयनगर फर्स्ट स्टोरी,विजय नगर सेकंड स्टोरी,ज़ी.टी.वी नगर, वजीराबाद,ढाका गांव,पंजाबी बस्ती और संगम विहार होते हुए संगम विहार मैं रैली ख़तम किये और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उमीदवार संजीव कुमार’ राणा को जिताने की अपील की इस रैली में नेतृत्व केहर सिंह,जिला सचिव पूर्वी दिल्ली जिला,अबसार अहमद,जिला सचिव उतरी पूर्वी दिल्ली जिला,व् शशि कुमार गौतम,सचिव,आल इंडिया यूथ फेडरेशन ,दिल्ली महिला फेडरेशन के नेत्री शीला देवी व् और अन्य महिला नेत्री मौजूद थी’ उनके साथ रामजी व् शिव शरण उतरी दिल्ली जिला के साथी आदि मैजूद थे और वोट मांगे और बाल दरांती के बटन पर वोट देकर जिताए संजीव कुमार राणा को कामयाव बनायेA
पालम विधानसभा के उमीदवार दिलीप कुमार ने आज रैली निकली जिसमें बीडीध्यानी,जिला सचिव,साउथ वेस्ट ,के सैम मैथयु,जिला सचिव साउथ दिल्ली जिला व् धीरेन्द्र शर्मा,सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव,दिल्ली व् ट्रेड यूनियन नेता शामिल थे ये रैली पालम के मधु विहार,राजापुरी, विस्वाश पार्क, साध नगर,राज नगर,मगलापुरी व् पालम के इलाकों में घुमे और सीपीआई उमीदवार दिलीप कुमार को बाल दरांती का बटन दवा कर कामयाब बनाने की अपील की A
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दिल्ली राज्य परिषद् ने तिमारपुर,बवाना व् पालम विधानसभा के सभी मतदाताओ से अपील करती’ है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तिमारपुर विधानसभा के उमीदवार कॉम संजीव कुमार राणा,बवाना विधानसभा के उमीदवार अभिप्षा चौहान व् पालम विधानसभा से दिलीप कुमार को अपना बहुमूल्य वोट बाल दरांती के बटन दवाकर कामयाब बनाये A अन्य विधानसभा में जहा पर वामपंथी पार्टियों के उमीदवार है उन्हें वोट दे A
बबन कुमार सिंह
कार्यालय सचिव
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद