नई दिल्ली। आज बवाना विधानसभा के सीपीआई के उमीदवार अभिप्षा चौहान बवाना विधानसभा के इलाके में रोड शो किया जो शाहाबाद डेयरी से सुरु होकर प्रहलादपुर,बवाना गाव व् बवाना जेजे कॉलोनी में जाकर ख़तम हुई जिसका नेतृत करने वालो कॉम सुशील कुमार,सीपीआई दिल्ली राज्य परिषद् सदस्य, शंकर लाल ,वेस्ट दिल्ली जिला सचिव, स्टूडेंट्स नेता व् एआईएसअफ के महासचिव विक्की महेश्वरी,प्रशांत,खुशबु शर्मा,एलेन वर्गीज,शिजो व् मोहमद मुस्लिम आदि ने किया और लोगो से अपील किया की ८ फरबरी को होने वालो चुनाव में आप चुनाव चिन्ह बाल दरांती का बटन दवाकर सीपीआई उमीदवार अभिप्षा चौहान को कामयाव बनाये और सुबह से बवाना से सीपीआई के उमीदवार अभिप्षा चौहान के साथ छात्र नेता प्रशांत,खुशबु शर्मा,एलेन वर्गीज़,शिजो,सीपीआई के मोहमद मुस्लीम,रोहिणी सेक्टर २३ व् २४ में घर-घर जाकर प्रचार किया और बाल दरांती के बटन दवा कर जिताने की अपील की A
तिमारपुर विधानसभा में आज सीपीआई के उमीदवार संजीव कुमार राणा ने सब्जी मंडी घंटा घर से रैली सुरु हुई जो मलका गंज विजयनगर फर्स्ट स्टोरी,विजय नगर सेकंड स्टोरी,ज़ी.टी.वी नगर, वजीराबाद,ढाका गांव,पंजाबी बस्ती और संगम विहार होते हुए संगम विहार मैं रैली ख़तम किये और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उमीदवार संजीव कुमार’ राणा को जिताने की अपील की इस रैली में नेतृत्व केहर सिंह,जिला सचिव पूर्वी दिल्ली जिला,अबसार अहमद,जिला सचिव उतरी पूर्वी दिल्ली जिला,व् शशि कुमार गौतम,सचिव,आल इंडिया यूथ फेडरेशन ,दिल्ली महिला फेडरेशन के नेत्री शीला देवी व् और अन्य महिला नेत्री मौजूद थी’ उनके साथ रामजी व् शिव शरण उतरी दिल्ली जिला के साथी आदि मैजूद थे और वोट मांगे और बाल दरांती के बटन पर वोट देकर जिताए संजीव कुमार राणा को कामयाव बनायेA
पालम विधानसभा के उमीदवार दिलीप कुमार ने आज रैली निकली जिसमें बीडीध्यानी,जिला सचिव,साउथ वेस्ट ,के सैम मैथयु,जिला सचिव साउथ दिल्ली जिला व् धीरेन्द्र शर्मा,सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव,दिल्ली व् ट्रेड यूनियन नेता शामिल थे ये रैली पालम के मधु विहार,राजापुरी, विस्वाश पार्क, साध नगर,राज नगर,मगलापुरी व् पालम के इलाकों में घुमे और सीपीआई उमीदवार दिलीप कुमार को बाल दरांती का बटन दवा कर कामयाब बनाने की अपील की A
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दिल्ली राज्य परिषद् ने तिमारपुर,बवाना व् पालम विधानसभा के सभी मतदाताओ से अपील करती’ है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तिमारपुर विधानसभा के उमीदवार कॉम संजीव कुमार राणा,बवाना विधानसभा के उमीदवार अभिप्षा चौहान व् पालम विधानसभा से दिलीप कुमार को अपना बहुमूल्य वोट बाल दरांती के बटन दवाकर कामयाब बनाये A अन्य विधानसभा में जहा पर वामपंथी पार्टियों के उमीदवार है उन्हें वोट दे A
बबन कुमार सिंह
कार्यालय सचिव
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।