जोधपुर। जिले में शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर चल रही प्रक्रिया के तहत बुधवार तक आबकारी विभाग के पास 303 दुकानों के लिए 7 हजार से ज्यादा फॉर्म आ चुके है। दुकान आवंटन के लिए प्रत्येक दुकान के लिए आवेदक न्यूनतम 30 हजार रुपए शुल्क फॉर्म के साथ जमा करवा रहे है। दुकानों के लिए आवेदन करने का गुरूवार को अंतिम दिन रहेगा।जिला आबकारी अधिकारी उदय भानू चारण ने बताया, कि जिले में जोधपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के साथ बिलाड़ा, फलौदी व पीपाड़ में देशी ओर अग्रेजी शराब की 303 दुकानें आबाकारी विभाग को आवंटित की जानी है। इस बार सरकार की नई पॉलिसी के तहत दुकानदार को सौ मीटर एरिया तक उसकी जरूरत पर नियमानुसार गोदाम भी ले सकेगा। जिला आबकारी अधिकारी चारण के अनुसार जिस तादात में फॉर्म आ रहे उससे विभाग की आमदनी में पिछले साल से ज्यादा आय होने की संभावना है। उन्होंने बताया, कि जोधपुर,पीपाड़ व फलौदी से सभी स्थानों से अच्छी संख्या में आवेदन लोग भर रहे हैं।आवेदन के लिए आज अंतिम दिन
शराब की दुकान के लिए आवेदन करने के लिए गुरूवार को अंतिम तिथि रहेगी। सरकार की नई आबकारी नीति में इस बार पिछले साल के शुल्क में प्रति फॉर्म दो हजार बढ़ोतरी करने से प्रति फॉर्म 30 हजार फीस आवेदनकर्ता से ली जा रही है। इसके बावजूद लोगों में दुकानें लेने को लेकर उत्सुकता दिखाई दे रही है।
7 मार्च को मेडिकल कॉलेज सभागार में लॉटरी दुकानों के लिए खुलेगी
गुरूवार को अंतिम तिथि फॉर्म जमा करवाने की तय की गई है। इसके बाद आगामी 7 मार्च को मेडिकल कॉलेज सभागार में कम्प्यूटराईज लॉटरी से दुकानें आवंटित की जाएगी। इसमें 238 समूह के लिए लॉटरी खोली जाएगी। इसबीच यदि सरकार फॉर्म लेने की तारीख बढ़ाती है तो नई तिथि तक फॉर्म भरने का सिलसिला जारी रहेगा।