मुंबई। शुक्रवार को पूरे दिन शेयर बाजार में कोहराम मचा रहा। आखिरकार 1448.37 की गिरावट के साथ सेंसेक्स बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 431 अंक नीचे गिर कर बंद हुआ। बताया जा रहा है कि शेयर बाजार में ये गिरावट कोरोना वायरस की वजह से हो रही है।
बीएसई का सेंसेक्स 1448.37 अंकों की गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 414.10 अंक फिसलकर 11,219.20 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,087.47 का ऊपरी स्तर तथा 38,219.97 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,384.80 का उच्च स्तर तथा 11,175.05 का निम्न स्तर छुआ।सभी शेयर लाल....
सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर दिखाई दिए। सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी का ऐसा हाल है कि 50 शेयरों में से कोई भी शेयर हरे निशान पर नहीं दिखा। सबसे ज्यादा गिरावट की बात की जाए तो टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता और बजाज फाइनैंस इस लिस्ट में हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 251 अंक टूट गया। यह 11,382.00 पर खुला। दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम बना हुआ है। आज चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित कई एशियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।