मुंबई। शुक्रवार को पूरे दिन शेयर बाजार में कोहराम मचा रहा। आखिरकार 1448.37 की गिरावट के साथ सेंसेक्स बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 431 अंक नीचे गिर कर बंद हुआ। बताया जा रहा है कि शेयर बाजार में ये गिरावट कोरोना वायरस की वजह से हो रही है।
बीएसई का सेंसेक्स 1448.37 अंकों की गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 414.10 अंक फिसलकर 11,219.20 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,087.47 का ऊपरी स्तर तथा 38,219.97 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,384.80 का उच्च स्तर तथा 11,175.05 का निम्न स्तर छुआ।सभी शेयर लाल....
सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर दिखाई दिए। सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी का ऐसा हाल है कि 50 शेयरों में से कोई भी शेयर हरे निशान पर नहीं दिखा। सबसे ज्यादा गिरावट की बात की जाए तो टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, वेदांता और बजाज फाइनैंस इस लिस्ट में हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 251 अंक टूट गया। यह 11,382.00 पर खुला। दुनिया भर के बाजारों में कोरोना वायरस के प्रकोप का डर कायम बना हुआ है। आज चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित कई एशियाई देशों के शेयर बाजारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद