मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की राजनीति के केंद्र बिंदू बने स्टेनोग्राफर गोपाल त्यागी ने शह और मात के चल रहे खेल के बीच आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चरथावल नगर पंचायत में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान इस मामले में नया ट्विस्ट यह जुड़ गया है कि गोपाल त्यागी पालिका अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के आदेशों के चलते चरथावल नगर पंचायत में केवल दो दिन ही कार्य देखेंगे, शेष चार दिन वह नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर में अपने सेवा पूर्व की भांति जारी रखेंगे। इस शह और मात के खेल में पालिकाध्यक्ष हार कर भी जीत गयीं तथा विरोधी जीत का भी हार गये हैं। अब आगे राजनीति के इस जारी खेल में अगला दांव क्या खेला जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। दिनों से नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर में चल रही खींचतान शह और मात के खेल के रूप में सामने आती रही है। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के खिलाफ कुछ प्रकरणों में मण्डल स्तर से जारी आदेशों को उनके विपरीत खेमे की जीत के रूप में देखा गया, जबकि इसके बाद कुछ निर्णयों ने विपक्षी खेमे में हलचल पैदा की। मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचा और इस शह-मात के खेल में शासन स्तर से भी वरिष्ठतम अधिकारी का ट्रांसफर कराया गया। इसी बीच तहसील सदर से वापस पालिका में कार्यभार पर पहुंचे स्टेनोग्राफर गोपाल त्यागी को भी यहां से चरथावल भिजवा दिया गया, लेकिन इसमें भी पालिका अध्यक्ष ने डीएम के आदेश का ससम्मान पालन करते हुए भी गोपाल त्यागी को यहीं पर कायम रखा है। इसमें वह सफल हुई हैं। उनका यह दांव विरोधी पक्ष पर भारी पड़ गया है। अब वह इसका नया तोड़ निकालने के लिए भागदौड़ करने की फिराक में लगे गये हैं। सूत्रों के अनुसार पालिकाध्यक्ष ने विरोधी पक्ष के इस खेले गये दांव को उलटा कर दिया। वह हार कर भी जीत गयी तथा विरोधी जीत कर भी हार गये। गौरतलब है कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने 24 फरवरी को आदेश जारी करते हुए स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ के अन्तर्गत चरथावल नगर पंचायत में लिपिक की तैनाती नहीं होने के कारण कामकाज प्रभावित होने पर नगर पालिका परिषद् मुजफ्फरनगर से आशुलिपिक (स्टेनो पालिका अध्यक्ष) गोपाल त्यागी को निदेशालय से लिपिक की तैनाती होने तक चरथावल नगर पंचायत में योगदान करने के लिए तत्काल चार्ज लेने को कहा था। डीएम के इस आदेश को पालिका अध्यक्ष के लिए एक झटका माना गया था, लेकिन डीएम के आदेश का सम्मान करते हुए पालिका अध्यक्ष ने इस चुनौती का भी बखूबी तोड़ निकाला है। उन्होंने 27 फरवरी को जारी अपने आदेश में गोपाल त्यागी को चरथावल नगर पंचायत में डीएम के आदेशों के अनुसार चार्ज संभालने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में गोपाल त्यागी ने शुक्रवार को चरथावल नगर पंचायत पहुंचकर डीएम के आदेशों के अनुसार अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत की। वहां चेयरमैन सतेन्द्र त्यागी ने गोपाल त्यागी का स्वागत किया। इसके सम्बंध में गोपाल त्यागी ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल और पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी को लिखित अवगत भी करा भी दिया है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद