मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर की राजनीति के केंद्र बिंदू बने स्टेनोग्राफर गोपाल त्यागी ने शह और मात के चल रहे खेल के बीच आज जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चरथावल नगर पंचायत में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान इस मामले में नया ट्विस्ट यह जुड़ गया है कि गोपाल त्यागी पालिका अध्यक्ष मुजफ्फरनगर के आदेशों के चलते चरथावल नगर पंचायत में केवल दो दिन ही कार्य देखेंगे, शेष चार दिन वह नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर में अपने सेवा पूर्व की भांति जारी रखेंगे। इस शह और मात के खेल में पालिकाध्यक्ष हार कर भी जीत गयीं तथा विरोधी जीत का भी हार गये हैं। अब आगे राजनीति के इस जारी खेल में अगला दांव क्या खेला जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। दिनों से नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर में चल रही खींचतान शह और मात के खेल के रूप में सामने आती रही है। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के खिलाफ कुछ प्रकरणों में मण्डल स्तर से जारी आदेशों को उनके विपरीत खेमे की जीत के रूप में देखा गया, जबकि इसके बाद कुछ निर्णयों ने विपक्षी खेमे में हलचल पैदा की। मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंचा और इस शह-मात के खेल में शासन स्तर से भी वरिष्ठतम अधिकारी का ट्रांसफर कराया गया। इसी बीच तहसील सदर से वापस पालिका में कार्यभार पर पहुंचे स्टेनोग्राफर गोपाल त्यागी को भी यहां से चरथावल भिजवा दिया गया, लेकिन इसमें भी पालिका अध्यक्ष ने डीएम के आदेश का ससम्मान पालन करते हुए भी गोपाल त्यागी को यहीं पर कायम रखा है। इसमें वह सफल हुई हैं। उनका यह दांव विरोधी पक्ष पर भारी पड़ गया है। अब वह इसका नया तोड़ निकालने के लिए भागदौड़ करने की फिराक में लगे गये हैं। सूत्रों के अनुसार पालिकाध्यक्ष ने विरोधी पक्ष के इस खेले गये दांव को उलटा कर दिया। वह हार कर भी जीत गयी तथा विरोधी जीत कर भी हार गये। गौरतलब है कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने 24 फरवरी को आदेश जारी करते हुए स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ के अन्तर्गत चरथावल नगर पंचायत में लिपिक की तैनाती नहीं होने के कारण कामकाज प्रभावित होने पर नगर पालिका परिषद् मुजफ्फरनगर से आशुलिपिक (स्टेनो पालिका अध्यक्ष) गोपाल त्यागी को निदेशालय से लिपिक की तैनाती होने तक चरथावल नगर पंचायत में योगदान करने के लिए तत्काल चार्ज लेने को कहा था। डीएम के इस आदेश को पालिका अध्यक्ष के लिए एक झटका माना गया था, लेकिन डीएम के आदेश का सम्मान करते हुए पालिका अध्यक्ष ने इस चुनौती का भी बखूबी तोड़ निकाला है। उन्होंने 27 फरवरी को जारी अपने आदेश में गोपाल त्यागी को चरथावल नगर पंचायत में डीएम के आदेशों के अनुसार चार्ज संभालने के निर्देश दिये। इसी कड़ी में गोपाल त्यागी ने शुक्रवार को चरथावल नगर पंचायत पहुंचकर डीएम के आदेशों के अनुसार अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत की। वहां चेयरमैन सतेन्द्र त्यागी ने गोपाल त्यागी का स्वागत किया। इसके सम्बंध में गोपाल त्यागी ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल और पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी को लिखित अवगत भी करा भी दिया है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।