पिछले साल हुए आम चुनावों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के इच्छुक तेज बहादुर सिंह ने इलाहबाद हाई कोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें उसकी याचिका को रद्द कर दिया गया था। आपको बता दें कि 2019 आम चुनाव में पूर्व सैनिक तेज बहादुर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ना चाहता था। लेकिन तेज बहादुर का नामांकन रद्द हो गया था और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं लड़ सके थे। पूर्व सैनिक तेज बहादुर पर गलत जानकारी देने का आरोप लगा था जिसके बाद तेज बहादुर का नामांकन रद्द हो गया था। तेज बहादुर अपना नामांकन रद्द होने के खिलाफ इलाहबाद हाई कोर्ट गए जहां उनकी अर्जी इस बात को कह कर खारिज करदी गई कि तेज बहादुर वाराणसी वोटर नहीं है। साथ ही कहा गया कि तेज बहादुर पर इलेक्शन पेटिशन फाइल करने का कोई कारण नहीं बचता।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।