बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में बुधवार रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। कमासिन थानाध्यक्ष तारा सिंह पटेल ने गुरुवार को बताया कि रात करीब नौ बजे चित्रकूट जिले के बरद्वारा गांव के दो युवक दीपू (22) और उसका साला दीपक (26) बिना हैलमेट लगाए कमासिन से अपने गांव जा रहे थे, तभी इटर्रा गांव के मोड़ के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया, "गंभीर रूप से घायल दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर व उसके चालक को पकड़ लिया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।"
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।