उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की पहाड़ियों में 3500 टन सोने का भंडार मिला है. सोनभद्र जिले में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय द्वारा स्वर्ण भंडार पाये गए हैं. यह उत्तर प्रदेश सरकार के लिए किसी बड़ी लॉटरी से कम नहीं.जिला खनन अधिकारी केके राय के मुताबिक, सरकार खनन की खातिर सोने के भंडार की खुदाई के लिए पट्टे पर देने के बारे में सोच रही है. सर्वे किया जा रहा है. सोने का भंडार दो स्थानों पर पाया गया है.सोनापहाड़ी और हरदी इलाके में. जीएसआई ने सोनापहाड़ी में 2700 टन सोना पाये जाने का अनुमान लगाया है जबकि 650 टन हरदी इलाके में होने का अनुमान है. प्रशासन ने ई-टेंडरिंग के जरिये ब्लॉकों की नीलामी के लिए 7 सदस्यीय टीम बनायी है.यह खोज भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय द्वारा दो दशकों की खोज के बाद आयी है. रिपोर्टों के अनुसार, यह देश के वर्तमान स्वर्ण भंडार का लगभग पांच गुना है जो 626 टन है.
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।