चंडीगढ़। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने संस्थान में पढऩे वाले युवाओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें तथा उन युवाओं को भी समाज में जागृति फैलाने के लिए प्रेरित करें।
विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस मानव-स्थानांतरण से फैलता है, ऐसे में युवाओं को सचेत करें कि वे अच्छी तरह हाथ साफ रखें, छींकते व खांसते समय मुंह पर रूमाल रखें। जब वे बीमार हों तो संस्थान में न जाएं और भीड़ वाली जगहों से बचें। उन्होंने युवाओं को स्वच्छता के प्रति ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।