पटना। बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (युनाइटेड) पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर पोस्टर के जरिए तंज कसा है। पोस्टर के जरिए कटाक्ष करते हुए राजद ने कहा है कि अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही देंगे।राजद ने पोस्टर में कॉर्टून चित्रों का सहारा लिया है। पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को दिखाया गया है।
इस पोस्टर में सुशील मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से कह रहे हैं, "सर चुनाव आने वाला है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दीजिए सर।"
इस पोस्टर में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सुशील मोदी को 'नहीं' में इस प्रश्न का जवाब देते दिख रहे हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पोस्टर में कहते दिखाया गया है, "इनको छोड़ो, क्यूं ना सीधे ट्रंप से मांग लें।"गौरतलब है कि इस साल के प्रारंभ से ही राजद और जद (यू) में पोस्टर वार जारी है।
राजद ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है।
इस पोस्टर में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सुशील मोदी को 'नहीं' में इस प्रश्न का जवाब देते दिख रहे हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पोस्टर में कहते दिखाया गया है, "इनको छोड़ो, क्यूं ना सीधे ट्रंप से मांग लें।"गौरतलब है कि इस साल के प्रारंभ से ही राजद और जद (यू) में पोस्टर वार जारी है।
राजद ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट किया है।