सामाजिक सौहाद्र्र बिगाड़ने और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ दिल्ली सरकार को सात हजार से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने के उद्देश्य से एक विशेष मुहिम शुरू की है। इस मुहिम के तहत दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी ने दिल्ली वालों से ऐसे लोगों की जानकारी मांगी है जो इस प्रकार की झूठी खबरें और अफवाहें सोशल मीडिया के माध्यम से फैला रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा की पीस एंड हार्मनी कमेटी को नफरत फैलाने वाली कुल 7000 से अधिक शिकायतें मिली हैं। इन 7000 शिकायतों में से अभी तक 2000 शिकायतों की जांच की गई है। जांच के उपरांत 504 शिकायतों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दुरुस्त पाया गया है।
दिल्ली विधानसभा द्वारा गठित पीस एंड हार्मनी कमेटी के मुताबिक ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले और धार्मिक उन्माद फैलाकर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों की जानकारी दिल्ली सरकार को व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से दी जा सकती है। नफरत भरे संदेश फैलाने वाले व्यक्तियों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को दिल्ली सरकार 10 हजार रुपये का नगद इनाम देगी।
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली का कोई भी व्यक्ति 89 50000 946 नंबर पर व्हाट्सएप करके नफरत भरे मैसेज की जानकारी दे सकता है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने नफरत भरे मैसेज फैलाने वाले लोगों की शिकायत के लिए एक ईमेल आईडी भी जारी की है। हमारे पास जो भी शिकायत आएगी अगर उन शिकायतों पर एफआईआर दर्ज होगी तो शिकायत करने वाले को 10,000 रुपए की रिवॉर्ड राशि दी जाएगी।"
उन्होंने कहा, "जो नफरत फैलाने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर हमारी विधानसभा समिति को भेजेगा, उस पर समिति जांच करेगी। यदि पाया जाता है कि अपराधिक मामला बन रहा है तो उसको लॉ एंड एन्फोर्समेंट एजेंसी को भेजा जाएगा ताकि नफरत फैलाने वाले मैसेज को भेजने वाले व्यक्ति पर मुकदमा किया जा सकें।"
नफरत फैलाने वाले मैसेज को ट्विटर पर रिट्वीट, व्हाट्सएप्प पर फारवर्ड या फेसबुक पर कोई शेयर भी करता है तो इससे उस व्यक्ति को 3 साल की सजा हो सकती है। केजरीवाल सरकार द्वारा गठित यह कमेटी इन तथ्यों को अब रेडियो, अखबार और मीडिया के माध्यम से पूरी दिल्ली में प्रचारित कर रही है ।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,