नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब खुद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी घर-घर जाकर हिंसा के शिकार हुए लोगों से मुलाकात करेंगे और उनके नुकसान का आकलन करेंगे। शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों को उत्तर पूर्वी दिल्ली में तैनात करने का निर्णय लिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इलाके में एसडीएम की तैनाती कर चुके हैं।
दिल्ली सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, हिंसा में मरने वाले नाबालिगों के परिजनों को पांच लाख रुपये, घर जलाए जाने पर पांच लाख रुपये और स्कूल को क्षति पहुंचने पर 10 लाख रुपये तक के मुआवजे की घोषणा की है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा, "उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में छह वरिष्ठ आईएएस अफसर दो-दो एसडीएम के साथ लोगों के घरों का वेरिफिकेशन करेंगे।"
उत्तर पूर्वी दिल्ली में लोगों के क्षतिग्रस्त हुए घरों का वेरिफिकेशन दिल्ली सरकार जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहती है। यही कारण है कि सरकार ने अगले दो दिन इस वेरिफिकेशन के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। दरअसल क्षतिग्रस्त मकानों और उनमें रहने वालों का पूरा वेरिफिकेशन किए बिना मुआवजे की राशि नहीं दी जा सकती। इसीलिए सरकार यह वेरिफिकेशन जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहती है।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद