मुजफ्फरनगर- आज जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा, जिलाधिकारी सेल्वा कु0जै0, एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर बैरक, रसोईघर व अन्य स्थलों को चैक किया गया। साथ ही मुलाकाती रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में ली गयी। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई, मास्क, सेनिटाईजर आदि को चेक किया गया तथा जैमर-प्रणाली की भी जांच परख की। जिला कारागार पर तैनात अधिकारीयों की ड्यूटी को चेक किया गया तथा सभी पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए । 1. सभी अधि0/कर्म0गण को जिला कारागार पर ड्यूटी की महत्तवता हेतु ब्रीफ किया गया। 2. सभी को आदेशित किया गया कि कारागार में बन्द अभियुक्तों की मिलाई पर उनसे मिलने आये व्यक्तियों की सघन चैकिंग की जाए। 3. चैकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध सामान/गलत व्यक्ति कारागार की सीमा में न जा सके। 4. यदि किसी भी प्रकार का अवैध सामान या कोई गलत व्यक्ति कारागार की सीमा तक पहुंचता है तो चैकिंग हेतु नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद