मुजफ्फरनगर- आज जनपद न्यायाधीश राजीव शर्मा, जिलाधिकारी सेल्वा कु0जै0, एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर बैरक, रसोईघर व अन्य स्थलों को चैक किया गया। साथ ही मुलाकाती रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में ली गयी। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई, मास्क, सेनिटाईजर आदि को चेक किया गया तथा जैमर-प्रणाली की भी जांच परख की। जिला कारागार पर तैनात अधिकारीयों की ड्यूटी को चेक किया गया तथा सभी पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए । 1. सभी अधि0/कर्म0गण को जिला कारागार पर ड्यूटी की महत्तवता हेतु ब्रीफ किया गया। 2. सभी को आदेशित किया गया कि कारागार में बन्द अभियुक्तों की मिलाई पर उनसे मिलने आये व्यक्तियों की सघन चैकिंग की जाए। 3. चैकिंग के दौरान किसी भी प्रकार का अवैध सामान/गलत व्यक्ति कारागार की सीमा में न जा सके। 4. यदि किसी भी प्रकार का अवैध सामान या कोई गलत व्यक्ति कारागार की सीमा तक पहुंचता है तो चैकिंग हेतु नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।