केंद्र व प्रदेश सरकारों से अपील किसानों से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कर मुख्य बिंदुओं पर रणनीति बनाकर आदेश जारी करने की कृपा करें लगभग 15 राज्यों मे अन्नदाता की फसल तैयार खड़ी है 60% फसल को कंबाइन मशीन व रीपर द्वारा खेत खलियान किया जाता है कंबाइन मशीन व रीपर लगभग 70% पंजाब प्रदेश से आते हैं लॉक डाउन के कारण अलग-अलग राज्यों में खड़े हैं दूसरे राज्यों में जाने की परमिशन दी जाए ताकि समय पर फसल को उठाया जा सके बेमौसम बरसात ने पहले ही किसानों का काफी नुकसान कर दिया है इस समय बेमौसम बरसात का भी डर बना रहता है बरसात से गेहू भूसा आदि का रंग काला पड़ जाने से बीमारी की संभावना बढ़ जाती है और उचित दाम नहीं मिलता दूसरे जिलो से किसानों की फसल काटने के लिए महिला पुरुष बच्चे साल भर के लिए अनाज इकट्ठा कर अन्नदाता की फसलों को उठाने में मुख्य रोल अदा करते हैं रोजगार पाते हैं लॉक डाउन के कारण किसानो और मजदूरों के बीच संकट साफ नजर आ रहा है सरकारों को इस पर जरुर ध्यान देना चाहिए गेहूं की फसल को समय पर उठा लिया गया तो धान की फसल की तैयारी समय पर हो जाएगी up में ज्यादातर खेती और दुग्ध उत्पादन है खेती से संबंधित काम करने वाले कृषि यंत्र व मजदूर मुख्य रुप से दूसरे जिले और दूसरे राज्यों से आते हैं अनाज मंडी में तथा सरकारी कांटों पर खरीददारी सरकार विशेषकर ध्यान दें आढ़तियों और खरीददारों को गाइडलाइन दी जाए सुरक्षा व धन राशि देने में कोई लापरवाही न हो सके मौसम परिवर्तन के हिसाब से कोरोनावायरस को मध्य नजर रखते हुए फसल के उठाने पर खेतों और मंडियों में 24 घंटे काम चलता है जिससे काम करने वाले लोगों की बीमार होने की संख्या बढ़ जाती है डॉ और हॉस्पिटल की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए गुजारिश करता हूं शासन और प्रशासन इन सभी मुख्य बिंदुओं पर अपनी भागीदारी निभा कर आगे की रणनीति तैयार कर अन्नदाता के शुभ कार्यों को सफल बनाने की कृपा करें सूत्रों के हवाले से खबर है शासन और प्रशासन फसलों से संबंधित काम पर नजर बनाए हुए हैं चर्चा हो रही है चर्चा समस्या का समाधान नहीं केंद्र और प्रदेश सरकार आदेश जारी करें मीडिया विपक्षी पार्टी बुद्धिजीवी सभी मिलकर सरकारों को संदेश और सुझाव देने में अपनी भागीदारी निभाए भूखा पेट और जिंदा रहने के लिए अनाज चाहिए (जय हिंद जय भारत) भारतीय किसान यूनियन (भानू )प्रदेश सचिव (चौधरी शौकत अली चेची)
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।