Skip to main content

इस्लाम धर्म कोई नाटक नहीं ,इसकी सच्चाई जो जाना वह इस्लाम धर्म का हो गया

*✯...इस्लाम धर्म... कोई नाटक नहीं है इसकी सच्चाई जो जाना वो इसी ईस्लाम धर्म का हो गया✯*


*......एक गाने कि लाइन समझने हेतु लिखी जा रही है*


*.......ये जिन्दगी उसी कि है जो किसी का हो गया प्यार ही मे खो गया....*


*🌹पाक '''इस्लाम धर्म"" कहता है कि हमें एक ईश्वर को पूजना चाहिए जो हम सबका मालिक हैं जिसका कोई रंग हैं ना कोई रूप हैं जिसे किसी ने नहीं बनाया पर उसने हर चीज़ को बनाया जिसमे इंसान अव्वल है*


*🌹वफादार मुसलमान भाईयों का..... '''दीन दीन दीन''' बहुत ही आला है मगर मगर मगर..^^दिन दिन दिन^^ बहुत ही खराब दौर से गुजर रहा है जिसे अब सभी मुसलमान भाई '''कुरान ऐ हाफिज''' के साथ ''''संविधान का हाफिज''' बनकर इस '''दिन दिन दिन '''' को सवाँरकर सुधारना होगा तथा मुद्दो पर सब मुसलमान देशहित मे एक होकर भीमवादी दलित को P.M बनाना होगा* 


*🌹जिससे नवाबी पुन:ह मिल सके नवाबी का मतलब आज का M.P M.L.A और C.M और डिप्टी P.M होता है ''''बहुजन हसरत पार्टी'''' यूं चलते फिरते हवा मे नही बनायी गयी है उसका मकसद नवाबी वापस लाना है*


*🌹आखिर '''बहुजन हसरत पार्टी''' को '''मौलाना हसरत मोहानी''' के नाम पर क्यों बनानी पड़ी है ये वही ''हसरत मोहानी साहब जी'' है जिन्होने ''बाबा साहेब'' को रमजान के पाक महीने मे अपने साथ बैठाकर रोजा इफ्तार करवाया था तथा छूआछूत दफनाकर छूआछूत मिटाया था और मनुवादी लोगों के गाल--मुंह पर +++दलित मुस्लिम+++ एकता का ऐसा तमाचा मारा था जिसका जवाब आज तक कोई ढूंढ नही सका है* 


*🌹अदालत मे 7/7 P.I.L और SLP (C) दाखिल करके आखिर देश कि वंचित 124 जातियों को क्या हजार जातियों को महान नया नाम कलाकार जाति पेशेवर जाति क्यों देना पड़ा है 5 हजार साल कि गुलामी प्रथा को चैलेन्ज करके तोड़ने या खत्म करने का शगूफा नहीं है बीड़ा है*


*🌹यही कल के ज्ञानी बहुजन ही आज के '''कलाकार जाति पेशेवर जाति'' वाले तो है जिनका पूरा आधा देश है जिनकी जनसंख्या पूरे देश मे 45% के करीब है जो """हिन्दू मुस्लिम""" दोनो समुदायों मे पायी जाती है जो 96% OBC कहलाती है*


*🌹🌹..28/5/19 से 16/3/2020 तक 103 SPEED POST और रजि० P.M मोदी जी सहित अनेक साहब लोगो को भेजकर ये अपील भी बहुजन हसरत पार्टी  ने..तीन तलाक और 10% गरीब सवर्ण भाईयों कि तरह जैसे मोदी जी आपने कानून बनाकर इनका भला किये थे ठीक ऐसा ही कानून देश के इन वंचित 124 जाति क्या हजारों जातियों को SC ST भाई कि तरह '''सेवा और खिदमत'' के नाम पर राजनैतिक आरक्षण हेतु कानून बनाकर दे दो.. वरना जाति व्यवस्था खत्म करो ऐसा नारा देशहित मे ये ''कलाकार जाति पेशेवर जाति'' वाले एक दिन जरूर लगाना चालू कर देगे तथा नये जंग या आन्दोलन कि शुरूआत भी कर सकते है ऐसा लिखकर 103 रजि० और SPEED POST के जरिये 28/5/19/ से 16/3/20 को बहुजन हसरत पार्टी ने भेज दिया है*


*🌹ये पाक मजहब ''ईस्लाम धर्म'' पर अंगुली उठाने वालों आओ जलन बस नही एकता बस ही सही इस लेख को जरूर पढ़ो और देखो '''ईस्लाम धर्म'' क्या सिखाता है उसका फरमान क्या सीखाता है*


*👉– इस्लाम कहता है कि तुम्हारी मेहनत की कमाई से 2.5% गरीबों को देना हर हालत में जरूरी हैं*


*👉-इस्लाम कहता है कि तुम लोगों की मदद करोगे तो खुदा तुम्हारी मदद करेगा। और जो कुछ भी तुम अपने लिए चाहते हो वही सबके लिए भी चाहो तो ही एक सच्चे मुसलमान बन सकते हो*


*👉– इस्लाम कहता है कि तुम एक महीने तक सुबह से शाम ''रोजा'' रखकर भूखे और प्यासे रहो ताकि तुम्हें एहसास हो सकें कि भूख और प्यास क्या होती हैं*


*👉-इस्लाम कहता है कि तुम्हारे घर बेटी पैदा हो तो दुखी मत होना क्योंकि बेटियाँ तो खुदा की रहमत (इनाम) हैं और जो व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई से अपनी बेटी की परवरिश करें और उसकी अच्छे घर में शादी कराएँ तो वो जन्नत (स्वर्ग) में जायेगा*


*👉– इस्लाम कहता है कि सबसे अच्छा आदमी वो हैं जो औरतों के साथ सबसे अच्छा सुलूक करता हैं*


*👉– इस्लाम कहता है कि विधवाएं मनहूस नहीं होती इन्हें भी एक बेहतर जीवन जीने का पूरा अधिकार है। इसलिए विधवाओ और उनके बच्चों को अपनाओ*


*👉– इस्लाम कहता है कि ऐ मुसलमानों जब नमाज पढ़ो तो एक दूसरे से कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े रहो क्योंकि तुम सब आपस मे बराबर हो तुम में से कोई छोटा या बड़ा नहीं हैं*


*👉– इस्लाम कहता है कि ऐ मुसलमानों अपने पड़ोसियों से अच्छा बर्ताव करो चाहे तुम उन्हें जानते हो या न जानते हो। और खुद खाने से पहले अपने पड़ोसी को खाना खिलाओ*


*👉– इस्लाम कहता है कि शराब और जुआ सारी बुराइयों की जड़ है। इनसे अपने आप को दूर रखे*


*👉– इस्लाम कहता है कि मजदूर का पसीना सूखने से पहले पहले उसकी मजदूरी दे दो और कभी किसी गरीब और अनाथ की बददुआ न लेना नहीं तो बरबाद हो जाओगे*


*👉– इस्लाम कहता है कि अपने आप को जलन (ईर्ष्या) से दूर रखो क्योंकि ये तुम्हारे (नेकियों) अच्छे कामों को ऐसे बरबाद कर देती हैं जैसे दीमक लकड़ी को*


*👉– इस्लाम कहता है कि सबसे बड़ा जिहाद ये है कि कोई व्यक्ति अपनी इच्छाओं को मारे और अपने आप से लड़े*


*👉– इस्लाम कहता है कि अगर खुश रहना चाहते हो तो किसी अमीर को मत देखो बल्कि गरीब को देखो तो खुश रहोगे। और लोगों से अच्छा बर्ताव करना सबसे बड़ा पुण्य का काम हैं*


*👉-इस्लाम कहता है कि हमेशा नैतिकता और सच्चाई के रास्ते पर चलो। बोलों तो सच बोलों, वादा करो तो निभाओ और कभी किसी का दिल मत दुखाओ*


*👉– इस्लाम कहता है कि सबसे बुरी दावत वह हैं जिसमें अमीरों को तो बुलाया जाता हैं, परन्तु गरीबों को नहीं बुलाया जाता हैं*


*👉– पानी को ज़रूरत तक ही इस्तेमाल (उपयोग) करना और बिना वजह पानी का दुरूपयोग करना गुनाह (पाप) है*


*👉– रास्ते में अगर कोई तक़लीफ़ देने वाली वस्तु (पत्थर,कील) होतो उसे किनारे करना जिससे दूसरो को पीड़ा न हो*


*👉– इस्लाम कहता है कि अन्जान महिलाओ पर नज़र पड़े तो आँखें नीची कर लो क्योंकि गैर महिलाओ को बुरी नजर से देखना गुनाह(पाप) है* 


*.........🙏🏼आपकी और हमारी एकता देश मे खुशहाली ला सकती है क्योंकि ताली दोनो हाँथों से ही बजायी जा सकती है........*


*....✅मिशन भीमवादी समाज बनाओ*


*....✅मुसलमान भाईयों '''कुराने हाफिज''" के साथ '''संविधान का भी हाफिज''' बनो*


*....✅कलाकार जाति पेशेवर जाति कि सरकार बनाने के लिऐ बहुजन हसरत पार्टी का साथ दो*


*....✅भीमवादी दलित को  नवाबी मुद्दो पर P.M बनाओ*


*...✅जब तक भीमवादी दलित P.M नही होगा ...तब तक वफादार मुसलमान भाईयों को नवाबी नही मिल सकती है देश मे शान्ति भीमवादी दलित को P.M बनाने के बाद ही फैल सकती है '''''बहुजन हसरत पार्टी'''' कि बात को 10000% समझने कि कोशिश करो तथा तन मन धन से '''इस पार्टी''' का सहयोग करके इस पार्टी को  सभी '''कलाकार जाति पेशेवर जाति'' वाले भाईयों आगे बढ़ाओ*


*....✅हिकमत के तौर पे '''भीम''' बाबा साहेब को '''दिन वाला फरिश्ता'' समझकर चलो तथा '''बुद्ध''को अपना राजनैतिक गुरू मानकर हिकमत के तौर पर नवाबी लेने या छीनने के लिऐ चलना होगा*


*....✅देखना हमे गद्दार कहने वाले और आतंकवादी कि मुहर लगाने वाले वो लोग आप सभी के सामने घुटनो के बल चलकर सलामी ठोकेने पर मजबूर हो जायेगे '''बहुजन हसरत पार्टी''' कि बात को समझने कि कोशिश करो*


*...✍️🌹सभी वफादार मुसलमान भाईयों एक बात याद रखो '''''भीम भीम भीम''''' नाम आज तक वैसे ही डूबा रहता......जैसे आज तक शूरवीर और शहीद मुसलमान बुजुर्गो का नाम डूबा है....मगर BSP BSP BSP के जन्मदाता बहुजन नायक मान्यवर काँशीराम साहब के वजह से ''भीम भीम भीम''' नाम वाकई मे ऐसा चमका है जिसका तुलना कर पाना टेढ़ी खीर है*


*....✍️🙌....कहावत एक हाँथ लो और एक हाँथ दो...और दिल से दिमाँक से बहुजन हसरत पार्टी कि बात पर तर्क करो*


*...जय भीम जय हसरत मोहानी*
*........गलती जो भी माफ करना*


Popular posts from this blog

भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा-गादरे

मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये  महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...

समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

 महेश्वरी देवी की रिपोर्ट  खबर बहेड़ी से  है, आज दिनांक 31 मार्च 2024 को समाजवादी पार्टी द्वारा एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मधुर मिलन बारात घर बहेड़ी में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा पीलीभीत प्रत्याशी  भगवत सरन गंगवार   रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव स्टार प्रचारक विधायक (पूर्व मंत्री )  अताउर रहमान  ने की , कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  अता उर रहमान  ने कहा की प्रदेश में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है और किसान बेतहाशा परेशान है उनके गन्ने का भुगतान समय पर न होने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उन्होंने मुस्लिम भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की सभी लोग एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार (इंडिया गठबंधन की सरकार) बनाने का काम करें और भगवत सरन गंगवार को बहेड़ी विधानसभा से भारी मतों से जिताकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें | रहमान जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट ड...

भगवत सरन ने किया तूफानी दौरा

 Report By :Anita Devi  बहेड़ी/ शनिवार को पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन  के प्रत्यासी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में सपा के प्रदेश महासचिव  स्टार प्रचारक  विधायक (पूर्व मंत्री) अताउर रहमान जी ने लाभ लस्कर के साथ तूफानी दौरा किया मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के गांव मानपुर, बंजरिया, नारायन नगला, बंजरिया में लगातार तीन सभाएं की इन सभाओं में आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों ने भाग लिया और भगवत सरन गंगवार का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर लोगों का यही कहना था कि सपा सरकार में मजदूर किसान और जवान बहुत खुश था वह ऐसे गांव मे छुट्टा जानवर फसल नहीं खाते थे मजदूर को महंगाई न बढ़ने से भरपूर काम मिलता था और सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवान को नौकरी के साथ सुख सुविधा दी जाती थी आज एनडीए सरकार ने सैनिकों की भर्ती में अग्नि वीर योजना चला कर उनके साथ धोखा किया है सरकार कहती है हमने निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं परंतु दुख की बात यह है कि जिन्हें गैस सिलेंडर मिले हैं उनके पास इतने पैसे नहीं होते हैं जो उन्हें भर सके गरीबों की रसोई ...