नई दिल्ली। भंडार में बचे अतिरिक्त चावल का उपयोग सैनिटाइजर बनाने के काम में आने वाला एथनॉल बनाने के लिए किए जाने के सरकार फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि गरीब भूख से मर रहे हैं और सरकार उनके हिस्से के चावल से सैनिटाइजर बनवाना चाहती है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा, "हिंदुस्तान के गरीब कब जागेंगे, आप भूख से मर रहे हैं और आपके हिस्से के चावल से वे अमीरों के लिए सैनिटाइजर बनाने जा रहे हैं।"
कांग्रेस, सरकार से गरीबों को 20 सितंबर तक मुफ्त राशन देने की मांग कर रही है। सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री को इस आशय का पत्र लिखा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार से उन विस्थापितों व गरीबों के लिए इमर्जेसी राशन कार्ड जारी करने का अनुरोध भी किया है, जिन्हें जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिए राशन नहीं मिलता है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।