उत्तर प्रदेश के शामली में जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में भर्ती एक 40 वर्षीय कोरोना के संदिग्ध मरीज ने फांसी से झूलकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया तथा आनन-फानन में डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जयसवाल जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की पडताल की।बताया जाता है कि मृतक कर्मवीर कांधला थाना क्षैत्र के जसाला नानूपुरी गांव का रहने वाला था और वह दिल्ली में ही रहकर सब्जी का छोटा-मोटा कारोबार करता था। दिल्ली से गांव लौटने पर उसे बुखार और खांसी की परेशानी के चलते जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि 30 मार्च को उसका सेंपल लेकर जांच के लिये मेरठ भेजा गया था जिसकी रिर्पोट अभी तक प्राप्त नहीं हुई थी तथा उसके आज आने की संभावना थी जिसके चलते पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि मृतक कोरोना पॉजेटिव था या नहीं।उन्होनें बताया कि जिला अस्पताल के कई कमरों में क्वरंटीन को मरीज रखे गए हैं यह भी एक अलग कमरे में था और रात के किसी समय कर्मवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक अविवाहित था और उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं जिनके सामने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मृतक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है? ।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।