उत्तर प्रदेश के शामली में जिला अस्पताल में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में भर्ती एक 40 वर्षीय कोरोना के संदिग्ध मरीज ने फांसी से झूलकर आत्महत्या कर ली है। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप मच गया तथा आनन-फानन में डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जयसवाल जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की पडताल की।बताया जाता है कि मृतक कर्मवीर कांधला थाना क्षैत्र के जसाला नानूपुरी गांव का रहने वाला था और वह दिल्ली में ही रहकर सब्जी का छोटा-मोटा कारोबार करता था। दिल्ली से गांव लौटने पर उसे बुखार और खांसी की परेशानी के चलते जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि 30 मार्च को उसका सेंपल लेकर जांच के लिये मेरठ भेजा गया था जिसकी रिर्पोट अभी तक प्राप्त नहीं हुई थी तथा उसके आज आने की संभावना थी जिसके चलते पक्के तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि मृतक कोरोना पॉजेटिव था या नहीं।उन्होनें बताया कि जिला अस्पताल के कई कमरों में क्वरंटीन को मरीज रखे गए हैं यह भी एक अलग कमरे में था और रात के किसी समय कर्मवीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक अविवाहित था और उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं जिनके सामने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक मृतक की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है? ।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,