Skip to main content

कोरोना वायरस को हराने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस ने मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम लांच किया

नई दिल्ली, 31 मार्च, 2020: आज, श्रीमती की अगुवाई में, भारतीय युवा कांग्रेस ने तालाबंदी से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए।  सोनिया गाँधी जी और श्री राहुल गाँधी जी, Z MERI ZIMMEDARI ’नामक एक कार्यक्रम लेकर आए हैं।  महान कठिनाइयों के इन समय में, जब पूरा देश उपन्यास कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है, भारतीय युवा कांग्रेस दलितों के लिए चिकित्सा आपूर्ति, पीपीई, किराने का सामान, भोजन और स्वच्छ पेयजल के मुद्दे को हल करने के लिए ज़ोरदार काम कर रही है।  इस देश के विभिन्न भागों में।  इस उद्देश्य के लिए, इन बुनियादी आवश्यकताओं की उचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए IYC की विभिन्न टीमें दिन-रात देश भर में काम कर रही हैं और इस संबंध में IYC ने फंसे हुए और असहाय लोगों की मदद के लिए राष्ट्रव्यापी हेल्पलाइन भी शुरू की, किसी भी तरीके से। आज तक, कोरोनवायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 1200 को पार कर गई है।  पूरा देश इस वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बंद है और सरकार और चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, इस देश के लोगों को उनके घरों तक सीमित कर दिया गया है। इस सामाजिक और आर्थिक लॉक डाउन का देश के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।  लॉक डाउन ने उनकी आजीविका को उनसे दूर कर दिया है और इसने, उन्हें भोजन, दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ बना दिया है।


 


 श्रीमती की अगुवाई में भारतीय युवा कांग्रेस ने तालाबंदी से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए।  सोनिया गाँधी जी और श्री राहुल गाँधी जी, Z MERI ZIMMEDARI ’नामक एक कार्यक्रम लेकर आए हैं।


 


 ‘मेरी ज़िमेदरी’ एक सामाजिक कार्यक्रम है जो देश के नागरिकों को उनके साथी भारतीयों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से मदद करने के लिए प्रोत्साहित करता है - जो कि भोजन, सुरक्षा मास्क, साबुन, सैनिटाइज़र आदि हैं।


 


 कार्यक्रम आज (31 मार्च 2020) IYC अध्यक्ष श्री द्वारा लॉन्च किया गया है।  श्रीनिवास बीवी ने कहा कि 'MERI ZIMMEDARI' कार्यक्रम आम नागरिकों को प्रोत्साहित करता है - डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य देखभाल कर्मी, पुलिस अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, निजी कर्मचारी, दुकानदार, डिलीवरी बॉय, और स्वच्छता कार्यकर्ता - उन लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने के लिए जिन्हें जरूरत है  सहायता, एक रूप या अन्य में।


 


 अभियान के बारे में बोलते हुए, AICC के संयुक्त सचिव और IYC प्रभारी श्री।  कृष्णा अल्लावरु ने आगे कहा, "इस चुनौतीपूर्ण और अनिश्चित समय में, हम में से हर एक के लिए यह अनिवार्य है कि हम पक्षपातपूर्ण हितों से ऊपर उठकर अपने देश और साथी नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्य का सम्मान करें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गरीब और जरूरतमंद और कमजोर वर्ग  हमारा समाज।  उन्होंने आगे कहा कि, 'मेरी ज़िमेदरी' कार्यक्रम इस देश के सभी नागरिकों को इस समय की आवश्यकता के लिए उनके साथी प्राणियों तक पहुँचने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। "


 'MERI ZIMMEDARI' कार्यक्रम में भारत के नागरिकों द्वारा लगाए गए प्रयासों और कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए, हम लोगों को उनके द्वारा किए गए तरह-तरह के कामों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे (हैश टैग)  # मेरी ज़िमेदरी  देश भर के इस हैश टैग के साथ किए गए पदों का उपयोग the MERI ZIMMEDARI ’कार्यक्रम में भारत के लोगों के योगदान को प्रोत्साहित करने और सराहना करने के लिए किया जाएगा।


 


 'MERI ZIMMEDARI ’कार्यक्रम के साथ, भारतीय युवा कांग्रेस, प्रत्येक भारतीय नागरिक की मदद से, लोगों को जरूरत के समय तत्काल और आवश्यक सहायता प्रदान करने और कठिन समय के प्रभाव को कम करने का प्रयास करेगी जो हम वर्तमान में एक राष्ट्र के रूप में और एक के रूप में कर रहे हैं  वैश्विक समुदाय।



 -


 सादर,


 अमरीश रंजन पांडे


 आईवाईसी के राष्ट्रीय सचिव


 (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी)


 भारतीय युवा कांग्रेस


 मोब: - 9999604280, 9868785937


 कार्यालय- 5, रायसीना रोड, नई दिल्ली -01


 कार्यालय तेल।  नहीं: - 011 23352472


Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन