भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 741 हो गई है और मौत का आंकड़ा 53 तक पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में हुई हैं। सबसे ज्यादा मरीज भी वहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार की शाम तक राज्य में मरीजों की संख्या 741 हो गई थी। इसमें इंदौर में 411, भोपाल में 158, जबलपुर में 12, ग्वालियर छह, उज्जैन में 26, मुरैना में 14, खरगोन में 17, बड़वानी में 17, छिंदवाड़ा में चार, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 15, खंडवा में 15, देवास मेंसात, शाजापुर व रायसेन में चार-चार, श्योपुर में तीन, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम व सतना में दो-दो और बैतूल, सागर, टीकमगढ़ व अन्य राज्यों से आए एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 53 हो गया है। अब तक इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भापोल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 64 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।