भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 741 हो गई है और मौत का आंकड़ा 53 तक पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा मौतें इंदौर में हुई हैं। सबसे ज्यादा मरीज भी वहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार की शाम तक राज्य में मरीजों की संख्या 741 हो गई थी। इसमें इंदौर में 411, भोपाल में 158, जबलपुर में 12, ग्वालियर छह, उज्जैन में 26, मुरैना में 14, खरगोन में 17, बड़वानी में 17, छिंदवाड़ा में चार, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 15, खंडवा में 15, देवास मेंसात, शाजापुर व रायसेन में चार-चार, श्योपुर में तीन, शिवपुरी, मंदसौर, रतलाम व सतना में दो-दो और बैतूल, सागर, टीकमगढ़ व अन्य राज्यों से आए एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत का आंकड़ा 53 हो गया है। अब तक इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भापोल में पांच, खरगोन में तीन और देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है। वहीं अब तक 64 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 39 हैं।
मेरठ:-भारतीय संस्कृति और सभ्यता को मुस्लिमों से नहीं ऊंच-नीच करने वाले षड्यंत्रकारियों से खतरा। Raju Gadre राजुद्दीन गादरे सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता ने भारतीयों में पनप रही द्वेषपूर्ण व्यवहार आपसी सौहार्द पर अफसोस जाहिर किया और अपने वक्तव्य में कहा कि देश की जनता को गुमराह कर देश की जीडीपी खत्म कर दी गई रोजगार खत्म कर दिये महंगाई बढ़ा दी शिक्षा से दूर कर पाखंडवाद अंधविश्वास बढ़ाया जा रहा है। षड्यंत्रकारियो की क्रोनोलोजी को समझें कि हिंदुत्व शब्द का सम्बन्ध हिन्दू धर्म या हिन्दुओं से नहीं है। लेकिन षड्यंत्रकारी बदमाशी करते हैं। जैसे ही आप हिंदुत्व की राजनीति की पोल खोलना शुरू करते हैं यह लोग हल्ला मचाने लगते हैं कि तुम्हें सारी बुराइयां हिन्दुओं में दिखाई देती हैं? तुममें दम है तो मुसलमानों के खिलाफ़ लिख कर दिखाओ ! जबकि यह शोर बिलकुल फर्ज़ी है। जो हिंदुत्व की राजनीति को समझ रहा है, दूसरों को उसके बारे में समझा रहा है, वह हिन्दुओं का विरोध बिलकुल नहीं कर रहा है ना ही वह यह कह रहा है कि हिन्दू खराब होते है और मुसलमान ईसाई सिक्ख बौद्ध अच्छे होते हैं! हिंदुत्व एक राजनैतिक शब्द है !...