मुज़फ्फरनगर के मोरना में लोक डाउन के दौरान ग्रामीणों की भीड़ को हटाने के दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया,जिसमें एक दरोगा व एक कॉन्स्टेबल घायल हो गये।घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना में करहेड़ा मार्ग पर मोरना चौकी प्रभारी लेखराज ने पुलिस टीम के संग ग्रामीणों की इकट्ठा हुए भीड़ को तीतर बितर करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया व लाठी डंडो तथा लोहे की रॉड आदि से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उपनिरीक्षक लेखराज सिंह व कॉन्स्टेबल रवि कुमार घायल हो गये। घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है । मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है ।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।