नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कोरोना नोडल अस्पताल यानी राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के दो डॉक्टर मंगलवार को हुई जांच मेंकोरोना संक्रमित पाए गए। अस्पताल की एक अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। आरएमएल अस्पताल की अधिकारी ने नाम जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा कि दोनों संक्रमित डॉक्टरों का यहीं इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है।
उन्होंने कहा कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा हैं कि ये दोनों किन मरीजों के संपर्क में आए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को 10,815 हो गई। जान गंवाने वालों की संख्या 353 हो गई है। अब तक 1,189 लोग स्वस्थ हुए हैं। (आईएएनएस)
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।