सरधना (मेरठ) कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत विदेशी नागरिक के कोरोना पाजीटिव पाये जाने के चिन्हित स्थान मदीना मस्जिद मौहल्ला आजादनगर कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ को बैरिकेटिंग कर व पुलिसकर्मीयो की डयूटी लगाकर पूर्ण रूप से सील किया गया है । तथा मौहल्ला आजादनगर के आने जाने वाले रास्तो व बैरिकेटिंग पर कोरोना वायरस क्षेत्र प्रतिबन्धित के नोटिस चस्पा किये गये है । चिन्हित स्थान पर पुलिस कर्मीयो की तीन सिफ्टो में डयूटी लगायी गयी है । नगर पालिका की टीम के द्वारा टीम के सहयोग से चिन्हित स्थान को सैनेटाइज कराया गया है और पुलिस फोर्स को भी फेस मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराये गये है । चिन्हित स्थान का दौरा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा किया गया है तथा ड्रोन कैमरा द्वारा भी वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा सिलिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । स्थिति पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरा द्वारा बार बार निगरानी की जा रही है व पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गस्त भी किया जा रहा है ।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।