सरधना (मेरठ) कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत विदेशी नागरिक के कोरोना पाजीटिव पाये जाने के चिन्हित स्थान मदीना मस्जिद मौहल्ला आजादनगर कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ को बैरिकेटिंग कर व पुलिसकर्मीयो की डयूटी लगाकर पूर्ण रूप से सील किया गया है । तथा मौहल्ला आजादनगर के आने जाने वाले रास्तो व बैरिकेटिंग पर कोरोना वायरस क्षेत्र प्रतिबन्धित के नोटिस चस्पा किये गये है । चिन्हित स्थान पर पुलिस कर्मीयो की तीन सिफ्टो में डयूटी लगायी गयी है । नगर पालिका की टीम के द्वारा टीम के सहयोग से चिन्हित स्थान को सैनेटाइज कराया गया है और पुलिस फोर्स को भी फेस मास्क व सैनेटाइजर उपलब्ध कराये गये है । चिन्हित स्थान का दौरा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा किया गया है तथा ड्रोन कैमरा द्वारा भी वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा सिलिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । स्थिति पर नजर रखने के लिये ड्रोन कैमरा द्वारा बार बार निगरानी की जा रही है व पुलिस फोर्स द्वारा पैदल गस्त भी किया जा रहा है ।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,