सरधना (मेरठ) सरधना मैं दो विदेशी जमातियों को कोरोना वायरस वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब सरधना नगर को 8 अप्रैल रात्रि 9 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है । बतादें कि गत 1 अप्रैल की रात से सरधना को जिलाधिकारी के आदेश पर 3 अप्रैल की रात 9 बजे तक पूर्ण रूप से सील कर दिया गया था। अब इसकी अवधि बढ़ाकर कर 8 अप्रैल कर दी गई है ।
यदि इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखा तो बिना किसी सुनवाई के सीधे जेल जाएगा। यह जानकारी सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय ने दी । उन्होंने बताया कि नगर के आजाद नगर में इंडोनेशिया की जमात में आए 9 लोगों में से दो व्यक्ति जांच में पॉजिटिव पाए गए है । सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है ।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।