सरधना (मेरठ) कोरोना वायरस के कारण लगाए गए कर्फ्यू से नगर में लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लोगों ने कमर कस ली है और प्रशासन इसके लिए मुस्तैदी से काम कर रहा है ।कर्फ्यू का पालन बडी शक्ति से लागू किया जा रहा है। नगर के उप जिला अधिकारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक और तमाम पुलिस फोर्स शक्ति से कर्फ्यू का पालन करा रही है लोगों को दूध सब्जी फल एवं परचून का सामान लेने में भी दिक्कतें हो रही है आज थोड़ी राहत है और सब्जी बेचने वाले भी गलियों में निकले हैं। 2 दिन तक तो सब्जी बेचने वाले भी गलियों में नहीं जा रहे थे ।आज जरूरत का सामान लोग खरीद रहे हैं देखिए किस तरह का है नजारा
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।