नई दिल्ली,। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,573 नए मामले और 83 लोगों की मौत की खबर आई है। देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 42,836 हो गई। देश में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 29,685 है, 11,761 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,389 है।राज्यों में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस मामलों की संख्या सबसे अधिक है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 12,974 है, जबकि 548 लोगों की वहां इस वायरस मौत हो गई है। जबकि, ठीक होने वालों की संख्या 2,115 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब तक 4,449 मामले और दिल्ली में 5,428 मामले सामने आए हैं।जिन अन्य राज्यों में मामलों में तेजी देखी गई है, वे हैं मध्य प्रदेश 2,942 मामले, राजस्थान 2,886 मामले, तमिलनाडु 3,023 मामले और उत्तर प्रदेश में 2,742 मामले हैं।सभी राज्यों में, मरने वाले लोगों की संख्या में भी महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, जिसके बाद गुजरात में 290, मध्य प्रदेश में 165, राजस्थान में 71 और दिल्ली में 64 लोगों की मौत हुई है।अन्य प्रमुख राज्यों में, आंध्र प्रदेश में 1,650 मामले और 36 लोगों की मौत, बिहार में 517 मामले और चार लोगों की मौत, हरियाणा में 442 मामले और पांच मौतें, जम्मू और कश्मीर में 701 मामले और आठ मौतें, कर्नाटक में 642 मामले और 26 मौतें और केरल में 500 मामले और 4 लोगों की मौत हुई है।जिन राज्यों में 10 से कम मामले दर्ज हुए हैं, वे हैं त्रिपुरा, मिजोरम, पुदुचेरी, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश।
*बहुजन मुक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर जनरल बॉडी बैठक मे बड़े स्तर पर फेरबदल प्रवेंद्र प्रताप राष्ट्रीय महासचिव आदि को 6 साल के लिए निष्कासित*
*(31 प्रदेश स्तरीय कमेटी भंग नये सिरे से 3 महिने मे होगा गठन)* नई दिल्ली:-बहुजन मुक्ति पार्टी राष्ट्रीय जनरल बॉडी की मीटिंग गड़वाल भवन पंचकुइया रोड़ नई दिल्ली में संपन्न हुई। बहुजन मुक्ति पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता मा०वी०एल० मातंग साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी ने की और संचालन राष्ट्रीय महासचिव माननीय बालासाहेब पाटिल ने किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की जनरल ढांचे की बुलाई मीटिंग में पुरानी बॉडी में फेर बदल किया गया। मा वी एल मातंग ने स्वयं एलान किया की खुद स्वेच्छा से बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं राजनीती से सन्यास और राष्ट्रीय स्तर पर बामसेफ प्रचारक का कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर की जर्नल बॉडी की बैठक मे सर्व सम्मत्ती से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जे एस कश्यप को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुना गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के लिए मा वैकटेस लांमबाड़ा, मा हिरजीभाई सम्राट, डी राम देसाई, राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मा बालासाहब मिसाल पाटिल, मा डॉ एस अकमल, माननीय एडवोकेट आयुष्मति सुमिता पाटिल, माननीय एडवोकेट नरेश कुमार,