कांडी/हरिहरपुर/भवनाथपुर : गढ़वा के कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव में सोन नदी में डूबकर सात युवकों की मौत हो गयी. सभी मृतक डुमरसोता गांव के मिश्रा टोला के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार, गांव के नौ युवक शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सोन नदी में नहाने गये थे. इनमें दो युवक पहले नहा कर नदी किनारे बैठ गये. वहीं सात युवक एक साथ नदी में नहाने उतरे. इन्हीं में से एक युवक आगे बढ़ गया.
थोड़ी देर में वह डूबने लगा. उसे डूबता देख नहा रहे गांव के छह युवक उसे बचाने के लिए उस और बढ़े. देखते ही देखते सातों युवक डूबने लगे. नदी किनारे बैठे दोनों युवकों की नजर इन लोगों पर पड़ी. कुछ देर तक उन दोनों ने इंतजार किया सभी के नदी से निकलने का. जब उक्त सभी सात युवक नदी में दिखायी नहीं पड़े तो दोनों गांव में दौड़ कर गये और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जब तक गांववाले पहुंचते सभी सात युवक डूब चुके थे. गांव के आस-पास के गोताखाेर दोपहर एक बजे तक पांच शवों को निकाल चुके थे.