उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना कस्बे में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहाा है गेहूं के एक आढती सुनील जैन की मौत के बाद चंदना के विभिन्न क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद में तीन केस मिलने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया । तारिणी मोहल्ले में 4 केस मिले हैं और 750 मीटर का एरिया कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।