*अजहरुद्दीन मलिक बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारी मेरठ जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम मेरठ महानगर प्रभारी मनोनीत* मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के अजहरुद्दीन मलिक को कार्यकारी मेरठ जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी मनोनीत। बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने एक सभा में अजहरुद्दीन मलिक को मे मेरठ जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं बहुजन समाज की रक्षा के लिए शपथ दिलाई कार्यकारिणी की बैठक में सुरेंद्र प्रताप शहजाद आलम कारी मोहम्मद इसरार देवेंद्र सैनी राजेंद्र सैनी सुनील गौतम मनोज कुमार सत्येंद्र गौतम राकेश भड़ाना भूरा मलिक चौधरी इश्तियाक खुर्शीद आलम अज्जू मलिक मुनेंद्र प्रताप महेश गौतम पिंटू सोनू जाटव चौधरी मुस्ताक चौधरी मेहरबान चौधरी ईसा मोहम्मद इरफान शेख अब्दुल्ला अल्तमस राय आदि मौजूद रहे।
*अजहरुद्दीन मलिक बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारी मेरठ जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम मेरठ महानगर प्रभारी मनोनीत*
मेरठ:-बहुजन मुक्ति पार्टी के अजहरुद्दीन मलिक को कार्यकारी मेरठ जिला अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी मनोनीत।
बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारिणी में फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने एक सभा में अजहरुद्दीन मलिक को मे मेरठ जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं खुर्शीद आलम को मेरठ महानगर प्रभारी के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान एवं बहुजन समाज की रक्षा के लिए शपथ दिलाई कार्यकारिणी की बैठक में सुरेंद्र प्रताप शहजाद आलम कारी मोहम्मद इसरार देवेंद्र सैनी राजेंद्र सैनी सुनील गौतम मनोज कुमार सत्येंद्र गौतम राकेश भड़ाना भूरा मलिक चौधरी इश्तियाक खुर्शीद आलम अज्जू मलिक मुनेंद्र प्रताप महेश गौतम पिंटू सोनू जाटव चौधरी मुस्ताक चौधरी मेहरबान चौधरी ईसा मोहम्मद इरफान शेख अब्दुल्ला अल्तमस राय आदि मौजूद रहे।