- सरधना में विद्युत ट्रांसफॉर्मर चोरों का आतंक। दो अलग-अलग गांव से विद्युत ट्रांसफॉर्मर चुरा ले गए चोर। मेहरमती गनेशपुर में अलीशेर के नलकूप पर रखे 63 केवीए और इकडी में संजीव त्यागी के नलकूप पर रखे 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर चोरों ने किया हाथ साफ। कॉपर वायर, आयल व आयरन कोर निकालने के बाद पास के खेतों में छोड़े ट्रांसफॉर्मर के खोखे। जेई इंदरजीत ने चोरी की शिकायत थाना पुलिस से की।
सरधना*- सरधना में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चला नगर पालिका का हंटर। बिनोली रोड स्थित नाले से अवैध अतिक्रमण हटवाया। टैंट, तंबू और खोके कब्जे में लिए। एक माह से अवैध अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को नोटिस दे रही थी नगर पालिका।
सरधना ब्रेकिंग*- सरधना ब्लॉक कार्यालय पर जबरदस्त हंगामा। रार्धना पूर्व ग्राम प्रधान बबलू उर्फ विश्वास कुमार व उनकी पत्नी दोनों का फॉर्म निरस्त होने पर भड़के ग्रामीण। ब्लॉक कार्यालय में भीड़ बढ़ी, हालात बेकाबू।
- हंगामे के बाद पूर्व प्रधान की पत्नी का नामांकन किया स्वीकृत। जिसके बाद हंगामा कर रहे ग्रामीण हुए शांत।
सरधना ब्लॉक में नामांकन जांचने की प्रक्रिया हुई पूरी। प्रधान पद के 343 में से केवल एक नामांकन हुआ निरस्त। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 554 नामांकन में से 45 फॉर्म खामियों के चलते निरस्त कर दिए गए। हालांकि क्षेत्र पंचायत के कुल 295 नामांकनों में से कोई भी निरस्त नहीं किया गया।