Skip to main content

पूरे देश को श्मशान बनने के लिये जिम्मेदार मोदी,शाह,नड्डा,योगी,रावत हर्ष वर्धन व अरोड़ाजी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए: एडवोकेट गौरी शंकर

 advocate Gauri Shankar Sharma
 लोक समाज पार्टी 

पूरे देश को श्मशान बनने के लिये  जिम्मेदार मोदी,शाह,नड्डा,योगी,रावत हर्ष वर्धन व अरोड़ाजी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। 

    दोस्तों प्रणाम---आज देश की हालात पर सुप्रीम कोर्ट ने कोविड राष्ट्रीय आपातकाल हालात जैसा माना है जिसको मै आज 4 दिन पहले ही कहा था कि देश में मेडिकल आपातकाल लागू किया जाय।

    देश की जनता को हर तरह सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकारों की हैं। यह सब कोई जानता है कि कोविड की विमारी एक दूसरे के संपर्क में आने व मास्क को ठीक ढंग से न पहनने व सामाजिक दूरी न होने से फैलता है। फरवरी 2020 से अब तक देश की जनता ने काफी कीमत चुकायी यहां तककि देश के जीडीपी ग्रोथ -23% नीचे चला गया।करोड़ो लोग बेरोजगार हुये हजारों लोगो के असमय मृत्यु हुई।करोड़ों छात्रों की पढाई बरबाद हुई।

    उसके बावजूद सत्ता की भूखी पार्टी भाजपा के नेतृत्व के प्रधान चौकीदारजी मोदीजी,गृहमंत्रीअमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डाजी, मोदी-शाह के यसमैन यानी निर्वाचन आयोग पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ाजी की गलत नीतियों के कारण साथ ही साथ धर्म के ठेकेदार योगी व तीरथ सिंह रावत ने पूरे देश को श्मशाट मे तब्दील करवा दिये।सुनील अरोड़ाजी इसलिये जिम्मेदार है क्योंकि वे टीएन शेषन जैसा निष्पक्ष चुनाव आयुक्त का भूमिका न निभाकर मोदी-शाह के आगे नतमस्तक होते हुये बंगाल का चुनाव 8 चरणों होने दिया तथा दूसरे प्रदेशों की हजारों-हजारों जनता को किराये ले जाकर लाखों लाखों की संख्या रैलिया बिना किसी नियम पालन के होने दिया।  

    यहा तक कि जेपी नड्डाजी  व अमित शाहजी हजारों लाखों की भीड़ मे मास्क नही पहने।लगता है उनको मास्क पहनने मे शर्म महसूस होती थी जबकि मोदीजी हर रैली मे मास्क पहनते हुये नजर आये।वे लाखों की किराये का भीड़ को देख कर गदागद होते रहे लेकिन रैली में एक शब्द भी नही बोले कि जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही और दो गज की दूरी सामाजिक दूरी है जरूरी। लेकिन जैसे शाम को नई दिल्ली पहुँचते थे तभी उपदेश देना चालू कर देते थे।

    हर्ष वर्धन देश के स्वास्थ्य मंत्री है इसकी जिम्मेदारी थी कि देश में हर तरह स्वास्थ्य संबंधी दवाईयां आदि उपलब्ध करवाते। 20मार्च 2021 को पूछने पर यही बोले थे कि देश में दवा आदि की कोई कमी नही है जबकि परिणाम क्या हुआ आक्जीसन ,रेमडिसिवर, बेबीफ्लू वैक्सीन का कमी से हजारों लोग अपनी जवान गवां बैठे।जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी हो रही हैं देश का प्रधानमंत्री गृहमंत्री व उनके पार्टी का अध्यक्ष बंगाल मे सत्ता हड़पने की चिंता पड़ी है। हद तो तब हो गयी जब इलाहाबाद, बनारस,

मेरठ,लखनऊ,दिल्ली जैसे शहरों श्मशान घाट कम पड़ने लगे वहां पर जायजा न लेने के बदले नड्डाजी व शाहजी फिर भी बंगाल मे बिना मास्क रोड शो करने में मस्त रहे।तीरथ सिंह रावत हरिद्वार के लिये रोज बाकयदे आने का निमंत्रण देते रहे थे जबकि वे जान रहे थे कि भीड़ से कोरोना फैलेगा और लोग असमय मरेगें लेकिन इनको धर्म बढ़ाने की चिंता था न लोगों की जान की।दूसरे धर्म के ठेकेदार योगीजी युपी की समस्या पर ध्यान न देकर बंगाल में मस्त रहे।

    आज जो पूरा देश लगभग श्मशान घाट मे बदला है उसके लिये यही लोग जिम्मेदार हैं। इन लोगों के ऊपर जनता के कर का करोड़ों रूपये  इसीलिये खर्च होता है कि ये लोग  देश की जनता को हर तरह सुरक्षित रखेगें । जिसको निभाने में ये लोग पूरी तरह से विफल रहे है।अगर ये लोग सतर्क रहते तो हजारों लोगों को असमय मृत्यु नही होती।

   इनका इरादा लोगों की हत्या कराने का नही था लेकिन इन लोगों के सत्ता व पद की भूख के कारण हजारों लोगों की जाने गयी है।ये लोग अपना अपना कर्तब्य निभाने में विफल रहे।उदाहरण के तौर पर सुनील अरोड़ाजी को रिटायर होने दिन ही गोवा की गवर्नर बनाया गया है। यही पद लोलुपता के कारण बंगाल आदि मे भीड़ बढ़वाकर कोरोना फैलने दिये गया जिसका नतीजा आपके सामने है

   अत: इन सभी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होना चाहिए।इन लोगों को अपने अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है ।

          अपील 

आप लोग जब बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले ।खुद बचे व लोगों को बचाये।समय से वैक्सीन लगाये।मास्क जरूर पहने सामाजिक दूरी का ख्याल रखे।धन्यवाद।

      गौरी शंकर शर्मा (एडवोकेट)

 राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक समाज पार्टी 

वेबसाइट 

www.loksamajparty.com

loksamajparty.com

What's up 8920651540

Popular posts from this blog

ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई

  आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के   पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए  सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।

कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह का किया गया सम्मान

सरधना में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम के यहाँ हुआ अभिनन्दन समारोह  सरधना (मेरठ) सरधना में लश्कर गंज स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के नर्सिंग होम पर रविवार को कस्बा करनावल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लोकेंद्र सिंह के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लोकेन्द्र सिंह के वह पहुँचते ही फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जिसके बाद पगड़ी व पटका  पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर क़स्बा कर्णवाल के चेयरमैन लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार दसक से दो परिवारों के बीच ही चैयरमेनी चली आरही थी इस बार जिस उम्मीद के साथ कस्बा करनावल के लोगों ने उन्हें नगर की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह पूरी इमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। निष्पक्ष तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ नगर का विकास करने में  कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।   बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश सोम,की अध्यक्षता में चले कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक शर्मा ने किया। इस दौरान एडवोकेट बांके पवार, पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, एडवोकेट मलखान सैनी, भाजपा नगर मंडल प्रभारी राजीव जैन, सभासद संजय सोनी,

ज़मीनी विवाद में पत्रकार पर 10 लाख रंगदारी का झूठे मुकदमें के विरुद्ध एस एस पी से लगाई जाचं की गुहार

हम करेंगे समाधान" के लिए बरेली से रफी मंसूरी की रिपोर्ट बरेली :- यह कोई नया मामला नहीं है पत्रकारों पर आरोप लगना एक परपंरा सी बन चुकी है कभी राजनैतिक दबाव या पत्रकारों की आपस की खटास के चलते इस तरह के फर्जी मुकदमों मे पत्रकार दागदार और भेंट चढ़ते रहें हैं।  ताजा मामला   बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान पत्रकार का है जो विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े हैं उन पर रंगदारी मांगने का मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है। इस तरह के बिना जाचं करें फर्जी मुकदमों से तो साफ ज़ाहिर हो रहा है कि चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकारों का वजूद बेबुनियाद और सिर्फ नाम का रह गया है यही वजह है भूमाफियाओं से अपनी ज़मीन बचाने के लिए एक पत्रकार व दो अन्य प्लाटों के मालिकों को दबाव में लेने के लिए फर्जी रगंदारी के मुकदमे मे फसांकर ज़मीन हड़पने का मामला बरेली के थाना बारादरी से सामने आया हैं बताते चले कि बरेली के  किला क्षेत्र के रहने वाले सलमान खान के मुताबिक उनका एक प्लाट थाना बारादरी क्षेत्र के रोहली टोला मे हैं उन्हीं के प्लाट के बराबर इमरान व नयाब खां उर्फ निम्मा का भी प्लाट हैं इसी प्लाट के बिल्कुल सामन