#सरकारी नौकरी वालों के लिए सप्ताह में 2 दिन का लॉकडाउन उचित है लेकिन जो लोग रोज कमाते रोज खाते हैं ऐसे लोगों के लिए मौत का फरमान है क्योंकि लेबर शनिवार इतवार को छुट्टियां मनाने नहीं जाती पिकनिक मनाने नहीं जाते कहीं छुट्टियों में पिकनिक मनाने जाते हैं सरकारी नौकरी वाले या पैसे वाले इसलिए सरकार को चाहिए कि मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए पहले फिर #लॉकडाउन लगाना चाहिए
दिल्ली सरकार से आग्रह करते हैं की आपने जो वीकेंड सप्ताह में 2 दिन का कोरोना लॉकडाउन लगाया है उसको आपने किस तरह से सोचा है यह तो हमें नहीं पता लेकिन इस 2 दिन के लोग डॉन से जो मजदूर वर्ग है वह बहुत बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और पहले से ही काफी दिक्कतें थी मजदूरों को शहरी गरीब किरायेदारों को लेकिन अब जो शनिवार रविवार का लॉकडाउन लगा है इससे काफी लोग प्रभावित हो जाएंगे इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं की #गरीबों मजदूरों व किरायेदारों को पिछली बार #आपने कहा था कि जो लोग किराया नहीं दे पाएंगे उनका किराया मैं दूंगा लेकिन आज पूरा 1 साल निकल जाने के बाद भी किसी किराएदार को किसी तरह का कोई मदद नहीं की दिल्ली सरकार ने
अब एक साल बाद फिर से दिल्ली सरकार लॉकडाउन की तरफ बढ़ रही है तो मैं एक बार फिर से उनसे आग्रह करूंगा #केजरीवाल जी से कि दिल्ली के जो गरीब लोग हैं #किराएदार हैं इनको कुछ न कुछ #आर्थिक मदद जरूर करें बहुत-बहुत धन्यवाद