न्याय पार्टी ...
आओ हम परिवर्तन लाएं ... बेरोजगारी दूर भगाएं ।
हर परिवार को एक नौकरी या फिर उचित रोजगार
यही है न्याय पार्टी का लक्ष्य ...☝️☝️☝️☝️
गरीबों , कामगारों ,राज मिस्त्री , रेहड़ी ठेली वालों ,दलितों ,पिछड़ों ,शोषितों ,वंचितों ,छोटे दुकानदारों , सीमान्त किसानों की पार्टी है न्याय पार्टी ...
आप भी ... सामाजिक न्याय की ओर चलें 👣👣👣
न्याय पार्टी से जुडें ...
उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनावों में ...
परिवर्तन के लिए लड़ेंगे ...
आप सब के सम्मान हक के लिए लड़ेंगे ...🌅🌅🌅
अपील ...
इन समाजों का कल्याण चाहने तथा समाज सेवा के इच्छुक
सेवा निवृत लोग , अध्यापक ... आदि लोग न्याय पार्टी से जुड़ें
9412579699 व्हाट्स एप
6395702183
🙏🙏🙏
पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व 2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद