Skip to main content

भारत में मुस्लिम समाज की दयनीय स्थिति के जिम्मेवार खुदगर्ज नेताओं की करनी भरनी पड़ रही है-गादरे*

 *भारत में मुस्लिम  समाज की  दयनीय स्थिति के जिम्मेवार  खुदगर्ज  नेताओं की  करनी भरनी पड़ रही है-गादरे* 



 

मेरठ:-मुसलमान समाज आज जिस हाशिये पर है, उसकी देन भाजपा नही कॉंग्रेस है।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने एक साक्षात्कार मे कहा कि मुस्लिम समाज की दयनीय स्थिति के जिम्मेदार खुद मुस्लिम समाज के खुदगर्ज नेताओं की करनी भरनी पढ़ रही है। आज देश में मुस्लिमों के प्रति आज माहौल बनाने और उनको मजलूम पसमांदा बनाने की हरकतें हैं उसके जिम्मेदार कांग्रेस और मुस्लिम लीडर हैं। ग्रेट इंडिया ग्रेट भारत में कांग्रेस की सरकार में ही मुस्लिम सबसे ज्यादा कमजोर हुआ। कॉंग्रेस चाहती तो देश के आतंकवादी संगठनो पर पाबंदी लगा सकती थी, गुजरात के कातिलों को जेल मे डाल सकती थी। लेकिन नही किया। बल्कि मुस्लिम समाज को लगातार कमजोर करने का कार्य करते रहे और ऊपर से दिखावा मुस्लिमों का हितैषी बनकर दिखावा किया। मुसलमान आज पुलिस, सेना और न्यायालयों मे ना के बराबर बचा है, उसकी देन कॉंग्रेस और रीजनल क्षेत्रीय पार्टियाँ हैं। चाहे वह समाजवादी पार्टी हो बहुजन समाज पार्टी या अन्य कोई। अगर शासन_प्रशासन मे संख्या के हिसाब से सभी धर्म, जाति के लोगो को जगह दी जाती तो आज ये हालात ना होती। आज भी अपनी वफात परस्ती के लिए और अपनी जेब भरने के लिए समाज का कोई ध्यान नहीं रख कर जनता को गुमराह करने का भी कार्य किया जा रहा है क्योंकि उनको पहले से ही उन पार्टियों में हराम की खाने की आदत बन चुकी है और उनको खून मुंह लग गया उनकी आने वाली नस्लें चाहे बर्बाद हो या आबाद हो उनको आज भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा जबकि आज देश के हालात दोबारा से गुलामी की ओर बन गए हैं जनता भूखमरी की कगार पर है महंगाई चरम सीमा पर है रोजी-रोटी कारोबार बड़ी दयनीय स्थिति में पहुंच चुके हैं और वर्तमान सरकार बीमारी में भी अपनी जेब भरने पर लगी हुई हैं।  सबसे पहले हम भारतीयों को अपने देश का नाम भारत ग्रेट इंडिया जो कानूनी है संवैधानिक है वही कहना चाहिए हिंदुस्तान कहना अपराध है क्योंकि हमारे देश का नाम हिंदुस्तान नहीं इंडिया दैट इज भारत है यह हमें समझना होगा अदर वाइज ब्राह्मणी षड्यंत्र को हम हिंदुस्तान कहकर उनका साथ देने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं और उनके मंसूबे इसी बात के हैं कि वह भारत देश यानी इंडिया को हिंदुस्तान बनाने पर लगे हैं जबकि हिंदू कोई जाति या मजहब नहीं है यदि ग्रंथ पढ़ते हैं या और सत्यार्थ प्रकाश या अन्य के दावे पढ़ते हैं तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा यह ब्राह्मणी षड्यंत्र है? इससे बचना होगा। बहुजन मुक्ति पार्टी अपनी विचारधारा पर अडिग है और सभी मूल निवासियों के लिए कार्यरत है। अब ऐसा नही है, इसलिये शोषित पीडित लोग मजबूर होकर जन क्रांति के लिए सड़को पर उतरेंगे जो ना गोलियों से डरेंगे ना डंडे से अब एक ये ही रास्ता बचा है? काश कितना अच्छा होता कि देश मे गैर बराबरी का निजाम ना होता।

खुदगर्ज़ नेतार्ओ का भी क्या कहना! विधायक/सांसद बनने के शौक में कभी अपने समाज की आवाज़ ही नही उठाई, देश के चारों स्तंभ और प्रशासन मे सरकारी जगहो पर अपने लोगो को बैठाया ही नही ऐसे नेता सिर्फ मुसलमानो मे ही नही है, बल्कि SC/ST & OBC मे भी भरपूर मात्रा मे हैं।

मै आर डी गादरे बामसेफ की विचार धारा वाली एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी का कार्यकर्ता खुले आम कहता हूँ, सबको आबादी के हिसाब से आरक्षण लड़ाई लड़ेंगे वो एस सी, एस टी, ओ बी सी, अल्पसंख्यक सबको समानुपाती जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के हिसाब से मुसलमानो को 22% हिस्सेदारी (आरक्षण) फौरन दिया जाये। मुझे पूरा भरोसा भी है और अगर ऐसा करने मे आनाकानी हुई तो उसी वक्त बहुजन मुक्ति पार्टी का दामन छोड़ दूंगा। अन्य नेताओं की तरह जमीर बेच कर समाज का काम नही करता ।

Popular posts from this blog

थाना अमरिया पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 68 किलोग्राम डोडा पोस्ता व डोडा चूरा सहित किया गिरफ्तार

 पीलीभीत के थाना अमरिया में आज दिनांक 05.09.2022 को थाना अमरिया जनपद पीलीभीत पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु जनपद पीलीभीत के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय जनपद पीलीभीत के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध जनपद में मादक पदार्थ व जहरीली शराब की तस्करी व रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  थाना अमरिया पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगणों 1.महेश कुमार गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत व  2.रवि गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता निवासी कस्बा व थाना अमरिया जनपद पीलीभीत को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से मादक पदार्थ 31 किलोग्राम ( डोडा पोस्ता व डोडा चूरा ) बरामद हुआ गिरफ्तार किए गये अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ के दौरान उन्होनों बरामद मादक पदार्थों को  अभियुक्त प्रमोद गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली व अभियुक्त विनोद कुमार गुप्ता पुत्र मटरु लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली से खरीद कर लाना बताया इस पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त प्रमोद

पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने मारा छापा 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का दिया आदेश|

हम करेंगे समाधान के लिए अमरिया से आमिर मलिक की रिपोर्ट,  पीलीभीत की तहसील अमरिया में डीआई ने आवेश ने मारा छापा जिसमें 15 दिन के लिए मेडिकल बंद करने का आदेश दिया आज दिनांक 14 सितम्बर 2022 को मै औषधि निरीक्षक पीलीभीत श्रीमती नेहा वैश अपरान्ह लगभग 04:50 बजे पुलिस बल थाना अमरिया के सहयोग से औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिस दौरान हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील अमरिया, का औचक निरीक्षण कर दवा भंडारण, क्रय विक्रय से सम्बन्धित बिल आदि अनियमितताये पाये जाने पर तत्काल 15 कार्य दिवस के लिए लाईसेन्स निलम्बन की संस्तुति की गई,  कार्यवाही के दौरान एक अन्य दवा प्रतिष्ठान सीमा मेडिकल स्टोर, थाना व तहसील  अमरिया, जनपद पीलीभीत पर औचक निरीक्षण किया, मौके पर दवाओ का रखरखाव व प्राप्त अन्य अनियमितताओ मे सुधार हेतु चेतावनी दी व उक्त पर नियमानुसार कारण बताओ नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी |

आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने को ओ बी सी एस सी एस ए टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें- गादरे*

मेरठ:-अन्ग्रेजो से मुस्लिमो ने करीब 350 सालो तक आजादी लेने मे सबसे बड़ी लम्बी लडाई लडकर सबसे बड़ योगदान दिया जो आज कुछ षड्यंत्रकारी राष्ट्र भक्त बनकर दोबारा से देश को गुलाम बनाने के लिए ओ बी सी एस सी एस टी को गुमराह कर रहे हैं उनसे सावधान रहें। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर डी गादरे ने फ्लोरेंस इन्टरनेशनल एकेडेमी मे ध्वजारोहण किया। रोड रैली निकाली और ग्राम पंचली  गुजुर्ग मे मौलाना मुनववर आवास पर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 75 साल मे भी आज ये आजादी झूठी है, देश की जनता भूखी। आज बेरोजगारी भुखमरी अत्याचार निजीकरण महंगाई खाने पीने के समान पर भी टेक्स देना पद रहा है। आज देश की जनता को आजादी के नाम पर लोकतंत्र खतरे में है। कितने सुबूत चाहिए कि वर्तमान सरकार मे निस्पक्छ न्याय की उम्मीद करना मुस्किल काम है। चंचल त्रिपाठी मंदिर में गोमांस रखवा दिया ताकि दंगे हो और थाना प्रभारी हट जाए.मुसलमानों के 3 मांस दुकान और लकड़ी के 17 खोखे जला दिए इसी बात पर हिंदुओं ने बेगुनाह मुस्लिमों को जेल में ठूंस दिया गया.मुंबई के विष्णु विभु भौमिक ने खुद को अफजल बताकर अम्बान