वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल चाहल के 46 वर्षीय पुत्र गौरव चौधरी, अपर जिला जज फर्रुखाबाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन
मुजफ्फरनगर। जनपद में रोज दुखद नौजवान मौतों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल चाहल के 46 वर्षीय पुत्र गौरव चौधरी, अपर जिला जज फर्रुखाबाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन
नयी मंडी निवासी मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल सिंह चाहल के पुत्र गौरव चौधरी फ़िलहाल फर्रुखाबाद में अपर जिला जज के पद पर तैनात थे, वे पूर्व में मुज़फ्फरनगर में वकालत भी किया करते थे लगभग दो वर्ष पूर्व ही वे अपर जिला जज बने थे और फर्रुखाबाद में नियुक्त थे,वहीँ उनका दुखद निधन हो गया है। वे श्री चाहल के इकलौते पुत्र थे। अपने पीछे वे एक मासूम बेटा और बेटी बिलखते हुए छोड़ गए है। परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर देर रात्रि मुज़फ्फरनगर आ रहे है। सोमवार को पूर्वाह्न नयी मंडी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।