मेरठ बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा ईद मिलन समारोह मेरठ दक्षिण विधानसभा मे पुरखुलूस के साथ आर डी गादरे को मिला प्यार मोहब्बत और सहयोग का सहारा।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे को समाज में हर वर्ग से सराहनीय सहयोग प्यार मोहब्बत प्राप्त हो रहा है हर दिल अजीज युवा एवं जिम्मेदारान साथियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आज मेरठ दक्षिण के कई इलाकों में मुलाकात की और डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलोनी में वकील एवं जमील मलिक के सहयोग से ईद मिलन का कार्यक्रम किया गया। बहुजन मुक्ति पार्टी केआर डी गादरे एवं उनकी पार्टी की विचारधारा से लगातार लोगों में जनजागृति आ रही है। तन मन धन से सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। आर डी गादरे ने कहा मेरठ दक्षिण से लोगों ने बहुत उम्मीद लगा रखे हैं और मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरूंगा आज समाज के गणमान्य साथियों ने ₹ 5 लाख के सहयोग और चुनाव में 4 गाड़ियां लगवाने का भी आश्वासन मिला। आर डी गादरे ने जनता से मिल रहे प्यार मोहब्बत का शुक्र अदा करते हुए कहाकि मैं जनता के लिए अपना वक्त और जिंदगी का आखरी खून का कतरा तक लगा दूंगा क्योंकि हमें एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी मूल निवासियों के लिए अपना जीवन वक्फ कर रखा है। कार्यक्रम में गणमान्य साथियों ने आकर प्रोग्राम में चार चांद लगाए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा। कार्यक्रम में शकील मंसूरी उम्मीद मलिक जमील मालिक वकील मलिक जुनेद सलमान मनोज कुमार शैलेश गौतम एडवोकेट आवेश अहमद जब्बार मूलचंद इनामुल्लाह अहमद 3 शाहनवाज उमेद अली मोनू मोहित अयूब कमरुद्दीन नईम मोहम्मद आजम नदीम नेहाल महबूब हकीमुद्दीन अजीमुल्ला अमजद अली शौकत रईस अहमद जसीम सिराजुद्दीन इकराम शहजाद समीम लियाकत अखबार आदि लोगों ने बिरयानी कबाब बाय कोल्ड ड्रिंक कॉफी अनेक चीजों से लूट उठा उठाया और एक दूसरे को ईद की बधाई देते हुए सभी साथियों की पूरे भारत के लोगों के लिए सेहत और कारोबार के दुआ की और सरकार को हिदायत के लिए भी दुआ की गई।