रोहटा ब्लॉक क्षेत्र के गांव उकसिया में तेज बारिश के चलते सुबह लगभग 5:00 बजे धूमपाल सिंह का मकान नीचे की और धसना शुरू हुआ तो परिवार के लोग दहशत में आ गए जिसके चलते पूरा परिवार घर के बाहर निकल आया। जिसके दो घण्टे बाद पूरा मकान भर भराकर जमींदोज हो गया। मकान मालिक धूमपाल सिंह रेलवे में कर्मचारी है। आगामी 30 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाला है। मकान दो साल पहले ही बनाकर तैयार किया गया था। मकान मालिक का लाखों का नुक्सान हुआ है। वहीँ क्षेत्र में तेज बारिश जारी है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।