ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्य्क्ष के चुनाव में बीजेपी सरकार द्वारा की लोकत्रंत की हत्या एव धाँधली के विरोध में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्य्क्ष के चुनाव में बीजेपी सरकार द्वारा की लोकत्रंत की हत्या एव धाँधली के विरोध में आदरणीय राष्ट्रीय अध्य्क्ष जी के दिशा निर्देशों के अनुसार ज़िला अध्यक्ष राजपाल ने होने वाले धरने कि ज़िम्मेदारी अतुल प्रधान, पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी, आदि लोगो को दी गई थी जिस ज़िम्मेदारी को उन्होंने बखुबी निभाया व कई दिनों से जगह जगह नुकड़ सभा कर लोगो से धरना मे पहुंचने की अपील की गई थी, सरधना तहसील में भाजपा सरकार के विरोध में महंगाई ,भ्रष्टाचार , तानाशाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ। और वक्ताओं मे अतुल प्रधान, पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह पूर्व मंत्री अयूब अंसारी, पूर्व सरधना चेयरमैन निज़ाम अंसारी, आगा मुहम्मद अली शाह, विजय राठी आदि लोगो ने अपने विचार रखे ओर आगामी विधाना सभा में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की बात की ओर एक_ एक व्यक्ति तक अखिलेश यादव के विचारो को पहुंचाने की बात हुई। अंत मे सरधना उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन दिया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष मेहराज जिला अध्यक्ष मजदूर सभा मंजूर मलिक, सलीम अंसारी, सावेज अंसारी चेयरमैन पुत्र, इकराम अंसारी, शाहिद मलिक अनीस कुरैशी, अतीक अहमद, चांद खान,शाहबाज खान, तनवीर खान नितिन कटारिया, श्यामवीर सिंह, शशि कुमार ,सतीश, इकराम, जाहिद कुरैशी, जुबेर, रिजवान अंसारी, अफसर सैफी, सतपाल आदि सपा कार्यकर्ता मोजूद रहे।