15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सरधना नगर में में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्म आयोजित किए गए।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सरधना नगर में में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्म आयोजित किए गए। जिसमे झंडा रोहड़ के बाद राष्ट गान गाया गया, और मुल्क पर शहीद हुए शहीदों को नमन करते हुए, उनकी कुर्बानी, के कैसे उन्होने मुल्क को आजाद कराने में अपना योगदान दीया और आज ही के दिन सन 1947 को ब्रिटिश राज को हिंदुस्तान से हमेशा हमेशा के लिए निकालने का काम किया। सभी ने बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस को मनाया मिष्ठान दे कर व एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
कालंद चुंगी पर 7:45 पर शाहवेज अंसारी ने, नगर पालिक सरधना में सुबह 8 बजे अध्यक्ष सबीला अंसारी व पूर्व चैयरमैन निज़ाम अंसारी द्वारा, व 8 बजे ही गंज रोड डाक्टर महेश सोम द्वारा, ,9 बजे कैली बड़ा मदरसे में कारी इबादुर्रहमान जी ने, 9:30 पर अशोक की लाट संयुक्त व्यापार मंडल रजी. , 10 बजे घोसियान में अशरफ गुज्जर के यहां, 11 बजे नवाबगढ़ी मदरसे में झंडा रोहड किया गया। जिसमे अतुल प्रधान, आगा मुहम्मद अली, डाक्टर महेश सोम, शाहवेज अंसारी, सलीम अंसारी, अशरफ घोसी, आफताब आलम, हाफिज मेहताब, शाहबाज खान, कैली पूर्व प्रधान महराज, मंजूर मलिक, गुलज़ार शायर, ताबिश आदि नगर के समस्त समाजसेवी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, हर और तिरंगे झंडे लगे हुए नजर आए रिक्शा बाइक कार साइकिल, घरों पर, रात तक स्वतंत्रता दिवस की बधाई का सिलसिला चलता रहा।