महंगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ 5 अगस्त को जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन के उपलक्ष पर समाजवादी पार्टी निकालेगी सरधना में साइकिल यात्रा।
सरधना।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर 5 अगस्त को जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस पर पूरे प्रदेश भर में महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ साइकिल यात्रा निकालकर 2022 विधानसभा चुनाव आगाज करेंगी।जिसकी तैयारी में समाजवादी कार्यकर्ता जुट गए हैं। जिसमें नगर अध्यक्ष सलीम अंसारी के आवास पर 5 अगस्त को होने वाली साइकिल यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें समाजवादी नेता साइकिल यात्रा लेकर जनता के बीच जाएंगे और समाजवादी पार्टी की जनहित नीतियों को जनता के रूबरू कराएंगे। जिससे समाजवादी कार्यकर्ता उत्साहित है। मीटिंग में सपा युवा नेता शावेज़ अंसारी ने कहा वर्तमान की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है प्रदेश में देश की जनता त्रस्त है उत्तर प्रदेश में समाजवादी की लहर चल रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में युवा गरीब व किसानों की सरकार होगी माननीय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश विकास की पटरी पर लौटेगा और महंगाई पर भी रोक लगेगी।
इस मौके पर सलीम अंसारी, शाहबाज खान,शाहवेज अंसारी, मंजूर मलिक, इकराम अंसारी, परवेज़ फारूकी, साजिद हसन सभासद, जाहिद कुरैशी, ज़ुबैर कुरैशी,अनीस कुरैशी आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।