स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरधना, सबीला अंसारी के सहयोग से नगर के वीर अब्दुल हमीद पार्क, अशोक की लाट, नगर पालिक , शाहिद द्वार, आदि को तिरंगे रंगो की लाइटों की रोशनी से जगमगा गया
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरधना, सबीला अंसारी के सहयोग से नगर के वीर अब्दुल हमीद पार्क, अशोक की लाट, नगर पालिक , शाहिद द्वार, आदि को तिरंगे रंगो की लाइटों की रोशनी से जगमगा गया। अध्यक्ष महोदय ने बताया की 15 अगस्त यौमे आज़ादी का दिन है, पूरे हिंदुस्तान में इस पर्व को बड़े ही घूम धाम से मनाया जाता है,
नगर पालिक सरधना भी पूर्व में बड़े उत्साह से इस पर्व को मनाती आई है लेकीन अभी कोरिना की वजह से पालिक में कोई बड़ा आयोजन नही किया जा रहा है। लेकीन हमने शहीदों के इस्मारक, गेट, व नगर पालिक को तिरंगा रोशनी में जगमगाने का कार्य किया है। जिसमे लोग यहां आ कर रात में सेल्फी भी ले रहे हैं। में नगर पालिक अध्यक्ष सभी सरधना व मुल्क वासियों को यौमे आज़ादी की बहुत बहुत बधाई देने के साथ साथ अपने इस प्यारे मुल्क को स्वच्छ बनाने में आप सब का योगदान देने की अपील करती हूं। जिसमे श्री विपिन शर्मा, चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी अमित पार्चा, मुनीश कुमार, व समस्या सभासद गण व नगर पालिका कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।