मुजफ्फरनगर। 2013 के सांप्रदायिक दंगों में विस्थापित हुए सभी लोगों को जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने पक्के मकान की चांबी सौंपी। आज करीब 66 दंगा विस्थापित मुस्लिम परिवारों को पक्के मकान की चांबी सौंपी गई जो काफी समय से किराये व झोपड़ियों में रह रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले जमीअत उलेमा-ए-हिन्द 466 परिवारों को मिले पक्के मकान दे चुके है।
आपको बता दें कि जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मुजफ्फरनगर के बागोवाली में एक कार्यक्रम के दौरान 66 दंगा पीड़ितों को मकान की चाबी सौंपी। 2013 के सांप्रदायिक दंगों के बाद से ही जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के नेतृत्व में मुस्लिम दंगा विस्थापितों को जिले के अंदर विभिन्न कॉलोनी बनाकर अब तक 466 परिवारों को मकान सौपे गए हैं, आज 66 परिवारों को आज जमीअत उलेमा हिंद ने पक्के मकानो की चाबी सौंपी है यह 2013 के संप्रदायिक दंगों में अपना घर बार छोड़कर गांव से खौफ के चलते निकल गए थे।