सरधना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने एक शातिर अपराधी को तमंचा व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया । थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगला रोड पर एक युवक को तमंचे व कारतूस सहित पकड़ लिया जिस ने पूछताछ में अपना नाम हैदर पुत्र भोला उर्फ यामीन निवासी मोहल्ला हरलालपुरा सरधना बताया ।
हैदर थाना क्षेत्र में दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे चुका है। 4 दिन पूर्व मंसूरपुर में हुई यह बदमाश शामिल बताया गया है
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला हरलालपुरा निवासी हैदर पुत्र भोला उर्फ यामीन को शुक्रवार देर रात नंगला आर्डर रोड से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। बताया कि हैदर हाल ही में मंसूरपुर में ऑटो चालक से हुई लूट के मामले में फरार चल रहा था। जबकि उसके दो साथी इमरान और जानू उर्फ जान मोहम्मद निवासी मिलक को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताया कि हैदर काफी शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर सरधना थाने में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसको शनिवार दोपहर जेल भेज दिया।