सरधना पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी ने मेन रास्तों पर खुले हुए नालों को कवर्ड करने का काम शुरु कराया है प्रारम्भ में, भाटवाड़ा, कुम्हारान, व तहसील रोड पर स्थित नालों को कवर्ड करने का काम शुरु किया जा चुका है। तहसील रोड स्थित नालों में जानवरों, गाय, भैंस, व तेज़ गति से आ रहि बाइक भी कई बार गिर चुकी है, उसी को देखते हुए नालों को कवर्ड करने का काम शुरु किया जा रहा है। जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। उसी के बाद तहसील रोड स्थित नाले के ऊपर बैठने के लिए बैंच भी लगवाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा , सीएचसी, सरधना थाना, नगर पालिक, विधायक आवास के आश पास बैठने के लिए नालों के ऊपर बैंच लगाई जाएंगी। नगर पालिका अध्यक्ष सबीला अंसारी द्वारा कराए जा रहें उक्त निर्माण जनता द्वारा सराहना की जा रही है।
आज ईद उल फ़ितर के मौके पर ग्राम कुलिंजन स्थित ईद गाह पर ईद के नमाज़ अदा की गई,इस मौके पर क़ारी मेहताब खाँन साहब ने ईद के पवित्र त्यौहार पर प्रकाश डाला व देश के अमन ओ अमान और एक दूसरे के साथ प्यार बाँटने का संदेश देते हुए,सभी को ईद की मुबारकबाद दी, ईद के नमाज़ क़ारी, रहीम साहब, पेश इमाम जामा मस्जिद कुलिंजन ने पढ़वाई व इस के साथ ही ख़सूसी दुआ करवाई, जय हिंद सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुशाम खाँन ने आये हुए सभी नमाज़ियों की ईद की मुबारकबाद पेश की इस मौके पर मास्टर मईन उद्दीन खाँन, हाजी अरशद खाँन ,हाजी एहतेशाम,हाजी अतहर व हाजी अज़हर,हाफिज़ असग़र, सभी का इस्तकबाल करा।