सरधना विधानसभा समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में विशाल समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली
सरधना विधानसभा समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में विशाल समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई सरधना नगर से करीब 1 हजार साइकिल यात्रियों के साथ विशाल साइकिल यात्रा लेकर निकले
सपा नेता अतुल प्रधान व चेयरमैन पुत्र शावेज़ अंसारी, मंजुल मलिक, सलीम अंसारी ने सरधना से इसकी शुरुआत की वहीं अतुल प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आवाहन पर बेकारी, महंगाई, भृष्टाचार, पुलिस अत्याचार, किसान, मजदूर , नौजवान तथा महिलाओं के प्रति शोषणकारी नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी बीजेपी सरकार के विरुद्ध व सपा सांसद आजम खां पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई।सपा नेता अतुल प्रधान ने कहा बीजेपी सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई बहुत जादा बढ़ गई है , शाहवेज अंसारी ने कहा कहा कि बीजेपी सरकार में किसान मजदूर सभी परेशान हैं उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। महिलाओं बेटियों के साथ बलात्कार, हत्या, जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, विजय राठी ने कहा कि बीजेपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है बीजेपी सरकार सपा सांसद आजम खां व उनके परिवार को फर्जी केस में फंसाकर उनपर अत्याचार कर रही है साइकिल यात्रा सरधना नगर से दौराला, लावड, महलका , बतनौर, फलावदा में लगभग 50 किलोमीटर पर समापन हुआ। समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साइकिल यात्रा में प्रमुख रूप से सरधना मे सलीम अंसारी, ललित गुर्जर, मंजूर मलिक, अतीक अहमद, शाहवेज़ अंसारी, शाहबाज खान, जाहिद कुरैशी, विजय राठी, चौधरी अनिल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।