सरधना (
मेरठ)वीर अब्दुल हमीद पार्क पर स्थित कब्रिस्तान में नगर पालिका परिषद द्वार साफ़ सफाई करते हुए। कब्रिस्तान में काफी समय से कब्रे खोद कर मुर्दों को निकलने का कोई काम कर रहा है। पुलिस महकमे को इसको कई बार अवगत कराया गया है लेकीन कब्रों से मुर्दों का निकलने का सिलसिला जारी है निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमैन ने पुलिस को चेताते हुए कहा है कि जल्द से जल्द अगर इन लोगो को पकड़ा नहीं गया तो मजबूरन हमे आंदोलन करना होगा। उसके बाद ही कब्रिस्तान में साफ़ सफाई का कार्य वलाइट लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया।